प्रमुख खबरें

सुरक्षाबलों ने पाक की कोशिश की किया नाकाम: सीमा पर पाकिस्तानी ड्रोन से गिराए हथियारों को किया जब्त

जम्मू। पड़ोसी देश पाकिस्तान (Pakistan) अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है और सीमा पार से आतंक (cross border terror) फैलाने की लगातार कोशिशों में जुटा हुआ है। इस बीच आज भारतीय सेना के जवानों (Indian army soldiers) को जम्मू-कश्मीर (Jammu&Kashmir) की सीमा पर बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। सुरक्षाबलों ने आज जम्मू-कश्मीर की सीमा के पास पाकिस्तानी ड्रोन (Pakistani Drones) द्वारा गिराए गए हथियारों की खेप (consignment of weapons) बरामद की है। पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि पाकिस्तानी ड्रोन के जरिए गिराए गए पैकेट से एक एके राइफल, तीन मैगजीन, 30 गोलियां और एक दूरबीन बरामद हुई है।

उन्होंने कहा कि यह बरामदगी अंतरराष्ट्रीय सीमा से करीब छह किलोमीटर दूर फलैन मंडल के सौंजना गांव से की गई है। शनिवार की देर रात एक ग्रामीण ने आवाज सुनने के बाद पुलिस को पाकिस्तान की ओर से एक संदिग्ध ड्रोन द्वारा एक पेलोड गिराए जाने की सूचना दी। अधिकारियों ने कहा कि सूचना मिलते ही पुलिस ने तुरंत गांव की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया, इस दौरान तार से बंधा एक पीला पैकेट (yellow packet) और पेलोड ले जाने के लिए एक लकड़ी का आधार मिला, जिससे हथियार और गोला-बारूद (arms and ammunition) बरामद हुआ।





बता दें कि पिछले एस साल से पाकिस्तान की तरफ से की जा रही ड्रोन गतिविधियों में काफी वृद्धि हुई है, जो कि सुरक्षाबलों के लिए बड़ी चुनौती बनता जा रहा है। सुरक्षाबलों ने पिछले एक साल से दो ड्रोन पकड़े हैं और बड़ी मात्रा में कई हथियार भी बरामद किए हैं। इस साल जम्मू के भारतीय वायु सेना स्टेशन पर हुए ड्रोन हमले की वजह से सीमा पर सुरक्षा और बढ़ा दी गई है।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button