विदेश

अमेरिकी सैनिक का फूटा गुस्सा: कहा- अमेरिकी नेतृत्व के कारण काबुल में हुआ गड़बड़, वीडियो हुआ वायरल

नई दिल्ली। काबुल (Kabul) में हुए बम धमाकों (bomb blasts) में 13 अमेरिकी सैनिकों (american soldiers) के मारे जाने के बाद अब अमेरिकी नेतृत्व (American leadership) पर ही सवाल खड़े होने लगे हैं। एक अमेरिकी सैनिक ने सार्वजनिक रूप से शीर्ष नेतृत्व से जिम्मेदारी (responsibility from top leadership) लेने की मांग कर डाली है। अमेरिकी सैनिक ने दावा किया है कि काबुल एयरपोर्ट पर जो कुछ हुआ वह अमेरिका की गड़बड़ी के कारण हुआ है, जिसका वीडियो भी वायरल हो गया है। अमेरिकी सैनिक द्वारा जिम्मेदारी लेने की मांग करने पर उसे ड्यूटी से भी मुक्त कर दिया गया है।

दरअसल, गुरुवार को काबुल एयरपोर्ट पर हमले में अमेरिका और अफगानिस्तान लोग मारे गए। इस हमले की जिम्मेदारी इस्लामिक स्टेट के खुरासान मॉडल (ISIS-k) ने ली है। इस हमले के बाद एक अमेरिकी सैनिक का वीडियो सामने आया। इस वीडियो में लेफ्टिनेंट कर्नल स्टुअर्ट शेलर (Lieutenant Colonel Stuart Scheller) ने अमेरिका के रक्षा सचिव लॉयड आस्टिन (Defense Secretary Lloyd Austin), ज्वाइंट चीफ्स आफ स्टाफ के अध्यक्ष जनरल मार्क मिले (General Mark Milley, Chairman of the Joint Chiefs of Staff) और अन्य को हमले की जवाबदेही लेने के लिए कहा। स्टुअर्ट ने कहा स्वीकार करना चाहिए कि हमने गड़बड़ कर दिया।





शेलर ने गुरुवार को अपने फेसबुक अकाउंट (Facebook account) पर चार मिनट 45 सेकंड का एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें वह सेना की वर्दी में दिखते हैं और अफगानिस्तान में गड़बड़ी को लेकर अमेरिकी नेृत्वव से जिम्मेदारी लेने की मांग करते हैं। यह वीडियो सोशल मीडिया (social media) पर तेजी से वायरल हो गया। शेलर ने कहा, इस समय सोशल मीडिया पर लोग परेशान हैं। युद्ध के मैदान में मरीन ने किसी को निराश नहीं किया। स्टुअर्ट उन्होंने आगे कहा कि ‘लोग परेशान हैं क्योंकि उनके वरिष्ठ नेताओं ने उन्हें निराश किया है और उनमें से कोई भी हाथ नहीं उठा रहा है और न ही जवाबदेही स्वीकार कर रहा है.’

काबुल धमाके के बाद शेलर ने वीडियो रिकॉर्ड किया और बताया कि हमले में मारे गए सैनिकों में से एक से उनके व्यक्तिगत संबंध थे। काबुल धमाके को लेकर बात करते हुए उन्होंने कहा कि मैं 17 साल से लड़ रहा हूं। मैं अपने वरिष्ठ नेताओं से जवाबदेही की मांग करता हूं, यह जानते हुए भी कि मुझे इसका मोल चुकाना होगा। वह इस वीडियो में कहते हैं, ‘लोग परेशान हैं क्योंकि उनके वरिष्ठ नेताओं ने उन्हें निराश किया है और उनमें से कोई भी हाथ नहीं उठा रहा है और न ही जवाबदेही स्वीकार कर रहा है या कह रहा है कि हमने इसे गड़बड़ कर दिया है।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button