अन्य खबरें

पंजाब कांग्रेस में कलह जारी: अब सोनिया-राहुल के नेतृत्व में लड़ा जाएगा विस चुनाव, बोले परगट

अमृतसर। पंजाब कांग्रेस (Punjab Congress) में प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) और मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह (Capt Amarinder Singh) के बीच नेतृत्व को लेकर छिड़ा सियासी घमासान (political turmoil) कम होने की बजाय बढ़ता ही जा रहा है। दोनों नेताओं के बीच छिड़ी जंग को खत्म करने शीर्ष नेतृत्व (top leadership) की भी हर कोशिश नाकाम होती जा रही है। पार्टी हाईकमान ने यहां तक कह दिया है कि पार्टी का नेतृत्व सिद्धू और सरकार का नेतृत्व कैप्टन करेंगे लेकिन दोनों ही नेता इस बात को मानने के लिए तैयार नहीं हैं।

इस बीच सिद्धू खेमे के माने जाने वाले विधायक परगट सिंह (MLA Pargat Singh) ने नया बयान देकर प्रदेश की सियासत को और गरमा दिया है। उनका कहना है कि फैसला किया गया है कि पंजाब में अगला चुनाव मुख्यमंत्री कैप्टन के बजाय सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) और राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के नेतृत्व में लड़ा जाएगा। उन्होंने प्रदेश प्रभारी हरीश रावत (Harish Rawat) से यहां तक सवाल कर दिया कि बताएं कि कब तय हुआ कि कैप्टन अमरिंदर सिंह के नेतृत्व में चुनाव लड़ा जाएगा।





पंजाब के विवाद को सुलझाने में जुटे हरीश रावत ने पिछले दिनों कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल से गांधी से भी मुलाकात की थी। मुलाकात के बाद हरीश रावत ने कहा था कि राहुल गांधी के साथ मेरी बहुत छोटी मुलाकात हुई। पंजाब में जो भी स्थिति है, मैंने उन्हें उससे अवगत कराया है। मैं कांग्रेस अध्यक्ष को पहले ही बता चुका हूं। इससे ज्यादा कुछ नहीं। उन्होंने कहा था कि मैं मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह और पंजाब कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू से जरूर मिलूंगा।

बता दें कि पंजाब में मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह और नवजोत सिंह सिद्धू के बीच सियासी खींचतान जारी है। ऐसा लगा था कि सिद्धू को पंजाब कांग्रेस का कैप्टन बनाने पर कांग्रेस की कलह खत्म हो जाएगी, मगर ऐसा दिख नहीं रहा है। हर दिन की बयानबाजी और पंजाब की सियासी लड़ाई से आलकमान भी परेशान हो गई है।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button