ताज़ा ख़बर

खाओ कसम, न छोड़ेंगे कांग्रेस को हम, गोवा में दलबदल से परेशान पार्टी ने अपनाया नया हथकंडा

पणजी। गोवा (Goa) में अगले महीने विधानसभा चुनाव (Assembly elections) होने हैं। ऐसे में भाजपा शासित राज्य गोवा (BJP ruled state) में बीते पांच सालों से दलबदल से परेशान कांग्रेस (Congress) ने पार्टी उम्मीदवारों को ईश्वर के सामने शपथ (shapath) दिलाई है कि वे निर्वाचित होने के बाद पाला नहीं बदलेंगे। यहीं नहीं कांग्रेस ने अपने सभी उम्मीदवारों को बस में बैठाकर मंदिर, गिरिजाघर (church, temple) लेकर गई जहां उन्हें पार्टी नहीं छोड़ने की शपथ दिलाई गई।

ज्ञात हो कि पिछले विधानसभा चुनाव से अबतक कांग्रेस के टिकट पर निर्वाचित हुए अधिकतर विधायक (MLA) पार्टी छोड़ दी है। कांग्रेस को वर्ष 2017 में राज्य की 40 सदस्यीय विधानसभा के लिए हुए चुनाव में 17 सीटों पर जीत मिली थी और वह सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी, लेकिन अब उसके केवल दो विधायक सदन में बचे हैं। 2019 में कांग्रेस के 10 विधायक सत्तारूढ़ भाजपा में शामिल हो गए थे जिसके विधायकों की मौजूदा संख्या विधानसभा में 27 है।

गोवा प्रदेश कांग्रेस कमेटी (GPCC) के अध्यक्ष गिरिश चोडानकर ने कहा, लोगों के मन में भरोसा पैदा करने के लिए उम्मीदवारों को ईश्वर के समक्ष शपथ दिलाई गई। उम्मीदवारों को पणजी के महालक्ष्मी मंदिर, बाम्बोलिन के गिरिजाघर और बेटिम गांव की दरगाह में शपथ दिलाई गई।

वरिष्ठ कांग्रेस नेता पी.चिदंबरम (Senior Congress leader P.Chidambaram) जिन्हें पार्टी ने गोवा का चुनाव पर्यवेक्षक बनाया है भी उम्मीदवारों के साथ इन धार्मिक स्थलों पर गए। हालांकि, कांग्रेस राज्य में पहली पार्टी नहीं है जो इस तरह का कार्य कर रही है। पिछले साल गोवा फॉरवर्ड पार्टी (GFP) अपने तीन विधायकों और पदाधिकारियों को मापुसा स्थित देव बोदगेश्वर मंदिर ले गई थी और उन्हें 2022 के विधानसभा चुनाव में भाजपा का समर्थन नहीं करने की शपथ दिलाई थी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button