मध्यप्रदेश

कमलनाथ की इस करीबी ने पहले दिया इस्तीफा, फिर कुछ घंटों में ही लिया वापस, पार्टी पर लगाए थे यह गंभीर आरोप

भोपाल। मध्ययप्रदेश (Madhya Pradesh) की महिला कांग्रेस नेत्री नूरी खान (Mahila Congress leader Noori Khan) के इस्तीफा (Resignation) देने के बाद से जबर्दस्त सियासी ड्रामा (political drama) देखने को मिला। नूरी खान ने सोशल मीडिया (social media) पर पोस्ट लिखकर अपना इस्तीफा दिया और कुछ ही घंटों बाद उन्होंने अपना इस्तीफा वापस ले लिया। इन कुछ घंटों के दौरान पार्टी के अंदर हड़कंप जैसी स्थिति रही। बता दें कि नूरी खान मप्र कांग्रेस की पुरानी नेता हैं और उन्हें पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ (State Congress President Kamal Nath) का करीबी भी माना जाता है।

नूरी ने अपना इस्तीफा पीसीसी चीफ (PCC Chief) कमलनाथ को भेजा था, अपने इस्तीफे में उन्होंने कई आरोप भी लगाए थे। उन्होंने अपना इस्तीफा ट्विटर पर पोस्ट (post on twitter) करते हुए लिखा था कि मैं पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दे रही हूं। मैं पार्टी में रहकर भेदभाव की शिकार हो रही हूं और अपने अल्पसंख्यक कार्यकर्ताओं (minority workers) को राजनैतिक न्याय दिलाने में भी असहज महसूस कर रही हूं। नूरी ने अपने इस्तीफे में यह भी लिखा कि जब पार्टी में मेरे कार्यकर्ताओं की स्थिति ऐसी है तो दूसरों का क्या हाल होता होगा, मेरे इस बयान से समझा जा सकता है।

बता दें कि नूरी पिछले 22 साल से कांग्रेस से जुड़ी हुई हैं। वह विभिन्न मोर्चों पर सक्रिय रहती हैं। कोविड काल के दौरान भी वह पूरी तरह से एक्टिव थीं। Covid-19 के समय नूरी खान ने ना सिर्फ आगे आकर अस्पतालों के हालातों पर प्रदर्शन किया, बल्कि निजी और सरकारी अस्पतालों की लापरवाही भी उजागर की। वहीं जबकि वह लगातार कांग्रेस पार्टी के समर्थन में सरकार को घेरने का काम करती रहती है। वह मध्य प्रदेश अल्पसंख्यक आयोग की सदस्य भी हैं और अखिल भारतीय महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय समन्वयक भी हैं।





नूरी ने आगे लिखा कि सांप्रदायिक संगठनों से लड़ने की बात सिर्फ कागजों पर है यदि हम अपनी पार्टी में इसका पालन नहीं करा सकते तो शायद हम अपनी विचारधारा से विमुख हो रहे हैं, ऐसी स्थिति में मेरे लिए कार्य कर पाना असंभव है मैं आपके प्रति व्यक्तिगत रूप से कृतज्ञता व्यक्त करती हूं और अपने सभी कांग्रेस के पदों से इस्तीफा देती हूं अपनी प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देती हूं।

उन्होंने आगे लिखा कि मैं अपने से जुड़े कार्यकर्ताओं जनता को यह आश्वस्त करना चाहती हूं कि भविष्य में अपने राजनीतिक आंदोलन को और मजबूत करने के लिए आपकी जनसेवा के लिए नई राजनीतिक दिशा जल्दी तय करूंगी और आपके बीच में राजनीतिक जन सेवा के लिए कार्य करूंगी, एक नई राजनीतिक दिशा और सोच के साथ आप सभी के सहयोग और प्यार के लिए धन्यवाद।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button