ताज़ा ख़बर

…तौ मैं खोल दूंगा कैप्टन की पूरी किताब, सिद्धू के सलाहकार का बड़ा हमला

चंडीगढ़। पंजाब कांग्रेस (Punjab Congress) में चल रही लंबी खींचतान शनिवार को कैप्टन अमरिंदर सिंह (Capt Amarinder Singh) के मुख्यमंत्री पद के इस्तीफे (resignation of chief minister) के बाद हालांकि शांत हो गई, लेकिन अब एक और विवाद ने जन्म ले लिया है। अब सिद्धू के सलाहकार मोहम्मद मुस्तफा (Mohamed Mustafa) ने कैप्टन पर बड़ा हमला बोलते कहा कि नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) देशद्रोही नहीं (not a traitor) हैं। अगर अब कैप्टन अमरिंदर सिंह सिद्धू को देशद्रोही कहेंगे तो मैं पूरी किताब खोल दूंगा। बता दें कि कैप्टन ने इस्तीफा देने के बाद सिद्धू को गलत आदमी बताते उन पर पाकिस्तानी प्रेमी होने का आरोप लगाया था। जिसके बाद मुस्तफा ने यह बयान दिया है।

मुस्तफा ने आगे कहा कि कैप्टन का निशाना सिद्धू नहीं बल्कि गांधी परिवार (Gandhi family) है। मैं कैप्टन अमरिंदर सिंह को गांधी परिवार को निशाना बनाने की अनुमति नहीं दूंगा। मोहम्मद मुस्तफा ने कहा कि कैप्टन अमरिंदर सिंह पिछले 5 साल से पंजाब को बदनाम कर रहे हैं। इस पार्टी के लोग उन्हें पिछले साढ़े चार साल से बर्दाश्त करते आ रहे हैं। मैं पार्टी का नेता होता तो कैप्टन को 30 दिन में पार्टी से निकाल देता।

सिद्धू एक आपदा: कैप्टन अमरिंदर सिंह
कैप्टन ने पद से इस्तीफा देने के साथ ही प्रदेश कांग्रेस प्रधान नवजोत सिद्धू पर और अक्रामक हो गए हैं। कैप्टन द्वारा पाकिस्तानी प्रेम (pakistani love) पर दिए बयान के बाद सिद्धू की दिक्कतें और बढ़ गई हैं। परोक्ष तौर पर उन्होंने सिद्धू को पंजाब सूबे की सुरक्षा (Security of Punjab State) के लिए खतरा करार दिया थौ। उन्होंने आगे भी हमला कतरे हुए कहा था कि कांग्रेस को उनको अध्यक्ष नहीं बनाना चाहिए था। सिद्धू कांग्रेस में एक आपदा की तरह हैं।

कैप्टन ने कहा कि मुख्यमंत्री के तौर पर नवजोत सिद्धू उन्हें बिल्कुल मंजूर नहीं हैं, क्योंकि यह व्यक्ति पंजाब के लिए तबाही है। उन्होंने कहा कि सिद्धू कैबिनेट मंत्री के तौर पर अपना विभाग तो संभाल नहीं सके, पंजाब को क्या संभालेंगे। सिद्धू पाकिस्तान सेना प्रमुख बाजवा (Pakistan Army Chief Bajwa) और वहां के प्रधानमंत्री इमरान खान (Prime Minister Imran Khan) के मित्र हैं। अगर उनको सीएम बनाया गया तो इसका विरोध करूंगा। अमरिंदर सिंह ने कहा कि पंजाब सरहदी सूबा है, जहां सीमा पार से अस्थिरता पैदा करने के लिए हथियार भेजे जा रहे हैं। इसके अलावा पाकिस्तान से ड्रग्स की खेप लगातार आ रही हैं। ऐसे में मैं पंजाब की सुरक्षा के लिए लड़ता रहूंगा।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button