ताज़ा ख़बर

राहुल गांधी का सरकार पर वार: अधिनायकवादी व्यवस्था के जरिए दबाई जा रही देश की आवाज

नयी दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Former Congress President Rahul Gandhi) ने केन्द्र की मोदी सरकार (Modi government) पर बड़ा आरोप लगाया। राहुल ने दावा किया है कि मौजूदा समय में ‘अधिनायकवादी व्यवस्था (totalitarian system)’ के जरिये देश की आवाज को दबाया जा रहा है। उन्होंने, यह टिप्पणी अपने पिता और पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी (Former Prime Minister Rajiv Gandhi) के जीवन पर भारतीय युवा कांग्रेस (Indian Youth Congress) की ओर से आयोजित एक फोटो प्रदर्शनी के संदर्भ में जारी वीडियो में की।

कांग्रेस नेता ने इस वीडियो में कहा, मुझे याद है कि अपने पिता के साथ यात्रा के दौरान मैं यह पाता था कि ये दौरे सिर्फ लोगों के साथ जुड़ने के लिए नहीं होते थे, बल्कि ये लोगों की जरूरतों को समझने की कोशिश थी और लोग जो कहना चाहते थे, उसे वह सुनते थे। जनता से मिलते हुए Rajiv Gandhi की एक तस्वीर की ओर इशारा करते हुए राहुल गांधी ने कहा, वह लोगों की भीड़ में पहुंच कर उनकी बात सुनते थे और कहते थे कि उनकी बात का समाधान इस माध्यम से निकाला जा सकता है।

राहुल गांधी के मुताबिक, यह सफर था जिसमें वह लोगों को सुनने के लिए जाते थे और उन माध्यमों को देखते थे जिनसे राष्ट्र की आवाज को हकीकत में तब्दील किया जा सकता था। उन्होंने दावा किया, निश्चित तौर पर आज भी वह आवाज तेज है, लेकिन उसे बोलने नहीं दिया जा रहा है। इस आवाज को मीडिया और अधिनायकवादी व्यवस्था के जरिये कुचला जा रहा है।

यह कोई अकेले व्यक्ति की आवाज नहीं है। जब लाखों लोग एक साथ बोलते हैं तो उसमें ताकत होती है। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने कहा, आज की राजनीति की त्रासदी यह है कि मीडिया, व्हाट्सएप, ट्विटर, फेसबुक की दुनिया में बुनियादी तौर पर आवाज को दबाया जा रहा है।’

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button