ताज़ा ख़बर

अमरिंदर का जवाब: कांग्रेस से सुलह का समय हुआ खत्म, सहयोग के लिए जताया सोनिया का आभार

चंडीगढ़। कांग्रेस (Congress) से पर्दे के पीछे बातचीत की खबरों को पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह (Former Punjab Chief Minister Captain Amarinder Singh) पूरी तरह से नकार दिया है। कैप्टन ने कहा कि वह समय अब बीत चुका है। सहयोग के लिए कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष Interim President of Congress() सोनिया गांधी (Sonia gandhi) का आभार जताते हुए कैप्टन ने कहा कि अब कांग्रेस में नहीं बने रह सकते हैं। उन्होंने कहा कि मैं जल्द ही अपनी नई पार्टी की शुरुआत करूंगा। वहीं उन्होंने कहा कि अगर किसानों (farmers) का मुद्दा केन्द्र सरकार (central government) ने सुलझा दिया तो फिर भाजपा (BJP) के साथ सीट बंटवारे को लेकर भी बात करूंगा।

मैं पंजाब और उसके किसानों के हित में मजबूत सामूहिक ताकत बनाना चाहता हूं। कैप्टन के इस बयान को उनके मीडिया सलाहकार रवीन ठुकराल (Media consultant Raveen Thukral) ने ट्वीटर (Twiter) पर शेयर किया है। इसमें कैप्टन ने कहा, ”कांग्रेस से पर्दे के पीछे बातचीत की खबरें गलत हैं। सुलह का समय अब खत्म हो चुका है। मैं सोनिया गांधी के सहयोग के लिए उनका आभारी हूं, लेकिन अब कांग्रेस में नहीं रहूंगा।” बता दें, अपनी पार्टी बनाने का ऐलान कर चुके कैप्टन ने फिलहाल कांग्रेस की सदस्यता से इस्तीफा नहीं दिया है।

इससे पहले कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पिछले दिनों कहा था कि नई पार्टी के साथ अगले विधानसभा चुनाव में उतरने का एलान किया था। चुनाव आयोग की मंजूरी के बाद चुनाव चिन्ह के साथ नाम की घोषणा की जाएगी। सिद्धू पर निशाना साधते हुए कैप्टन ने कहा था कि सिद्धू जहां से भी लड़ेंगे, हम उनसे लड़ेंगे। समय आने पर हम सभी 117 सीटों पर विधानसभा चुनाव लड़ेंगे।

हाईकमान ने चन्नी को गुरुवार को दिल्ली बुलाया था और उनसे सूबे के ताजा हालातों पर चर्चा की थी। इस मीटिंग के बाद शुक्रवार को उन्हें फिर से दिल्ली तलब किया गया। उनके साथ पार्टी के प्रभारी हरीश चौधरी भी दिल्ली गए हैं। पार्टी के भरोसेमंद सूत्रों के अनुसार राहुल गांधी को मिले फीडबैक में यह बताया गया कि नवजोत सिद्धू प्रदेश प्रधान का पद संभालने के बाद अब तक प्रदेश संगठन के गठन की चर्चा तो करते रहे हैं लेकिन उन्होंने इसके लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया है।

पंजाब कांग्रेस की कलह पर नहीं लग पा रही रोक
पंजाब कांग्रेस में सब सही नहीं चल रहा है। कैप्टन को अनदेखा कर कांग्रेस हाईकमान ने नवजोत सिद्धू Navjot Sidhu() को आगे बढ़ाया था। अब सिद्धू को अनदेखा करते हुए पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए रोडमैप तैयार करने की सारी जिम्मेदारी मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) को सौंप दी गई है। इसमें चन्नी का उनकी कैबिनेट के मंत्री और प्रदेश के अन्य वरिष्ठ नेता भी सहयोग करेंगे। इस फैसले के साथ ही चन्नी ने कांग्रेस विधायकों से उनके हलकों की स्थिति जानने के लिए वन-टू-वन बैठकें करने का फैसला लिया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button