ताज़ा ख़बर

पंजाब कांग्रेस में नहीं थम रही कलह: कैप्टन को दरकिनार कर सिद्धू ने परगट को बनाया प्रदेश महासचिव

चंडीगढ़। पंजाब कांग्रेस (Punjab Congress) में मची कलह अब भी नहीं थमी है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) ने मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह (Chief Minister Captain Amarinder Singh) को दरकिनार करते हुए भारतीय हॉकी टीम के पूर्व कप्तान परगट सिंह (Pargat Singh, former captain of Indian hockey team) को पंजाब कांग्रेस का महासचिव नियुक्त कर दिया है। बताया जा रहा है परगट सिंह मुख्यमंत्री कैप्टन के विरोधी के तौर देखे जाते हैं। बता दें कि कैप्टन के खिलाफ जब सिद्धू ने आवाज उठाई तो सबसे पहले उनका समर्थन परगट सिंह ने ही किया था।

परगट सिंह को महासचिव नियुक्त किए जाने के पत्र में सिद्धू ने लिखा है कि वे कांग्रेस हाईकमान सोनिया गांधी (Congress High Command Sonia Gandhi), एआईसीसी महासचिव केसी वेणुगोपाल (AICC General Secretary KC Venugopal) और पंजाब कांग्रेस प्रभारी हरीश रावत (Punjab Congress in-charge Harish Rawat) की अनुमति से परगट सिंह को पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी (PPCC) के महासचिव (संगठन) नियुक्त करते हैं, जबकि पत्र में प्रदेश मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के नाम का कहीं पर भी जिक्र नहीं है।





ज्ञात हो कि परगट सिंह और नवजोत सिंह सिद्धू खेल जगत को छोड़कर राजनीतिक पारी की शुरुआत की है और दोनों में गहरी दोस्ती भी है। जालंधर कैंट के विधायक परगट सिंह का मानना है कि प्रदेश अध्यक्ष सिद्धू कांग्रेस के लिए बड़ा चेहरा हैं अगर उनके नेतृत्व में पार्टी अगला विधानसभा चुनाव (Assembly elections) लड़ती है दूसरी बार सत्ता हासिल करने में बड़ी दिक्कत नहीं होगी।कैप्टन की खुलेआम खिलाफत और सिद्धू से नजदीकियों के कारण ही परगट सिंह को पार्टी में दरकिनार कर दिया गया है।

पहले माना जा रहा था कि पंजाब में आने वाले विधानसभा चुनाव में परगट सिंह की जालंधर कैंट सीट से टिकट कट सकती है। लेकिन अब सिद्धू ने जिस तरह से बड़ी जिम्मेदारी परगट सिंह को सौंपी है, उससे साफ है कि अब फिर परगट सिंह का राजनीतिक करिअर उड़ान भरेगा और उन्हें दोबारा से जालंधर कैंट की टिकट मिल सकती है।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button