ताज़ा ख़बर

पंजाब कांग्रेस का संकट: रंधावा बन सकते हैं नए मुख्यमंत्री, साथ में बनेंगे दो डिप्टी सीएम

चंडीगढ़। पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह (Capt Amarinder Singh) के इस्तीफे (resignation) के बाद कांग्रेस (Congress) नए उत्तराधिकारी की तलाश में जुटी है। सीएम पद के लिए सबसे पहले नाम सुनील जाखड़ (Sunil Jakhar) का आया। उनका नाम सामने आते सिद्धू खेमे (Sidhu camp) ने विरोध कर दिया, जिसके बाद फिर अंबिका सोनी (Ambika Soni) का नाम तेजी से आगे बढ़ा, लेकन उन्होंने इस आफर को ठुकरा दिया। इन सब के बीच सूत्रों ने बताया है कि अब सीएम के लिए सुखजिंदर सिंह रंधावा (Sukhwinder Singh Randhawa) का नाम फाइनल हो गया है। बताया यह भी जा रहा है कि उनके साथ दो उप मुख्यमंत्री भी बनाए जाएंगे।

मिली जानकारी के मुताबिक रंधावा का नाम कांग्रेस विधायक दल के नेता के लिए सबसे आगे हैं और पार्टी आलाकमान (party high command) की मुहर लगने के साथ ही इसकी घोषणा कर दी जाएगी। रंधावा अमरिंदर सरकार में कारागार और सहकारिता मंत्री थे। वह गुरुदासपुर के डेरा बाबा नानक विधानसभा (Dera Baba Nanak Assembly) क्षेत्र से विधायक हैं। सुखजिंदर के नाम का मुख्यमंत्री के तौर पर ऐलान अभी नहीं हुआ है, लेकिन उनके घर और उनके जानने वालों के यहां जश्न का दौर शुरू हो गया है। घर पर लोग जश्न मना रहे हैं और मिठाइयां बांट रहे हैं।

इससे पहले, रंधावा ने कहा कि उनकी कभी किसी पद की लालसा नहीं रही है। यह पूछे जाने पर कि अगले मुख्यमंत्री के लिए उनके नाम को लेकर भी चर्चा चल रही, रंधावा ने कहा कि उन्होंने और उनके परिवार ने कभी किसी पद की लालसा नहीं की है। पत्रकारों ने जब सवाल किया कि क्या वे पंजाब के अगले मुख्यमंत्री से बात कर रहे हैं, उन्होंने कहा, आप एक कांग्रेस कार्यकर्ता से बात कर रहे हैं। मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने वाले अमरिंदर सिंह पर इशारों-इशारों में निशाना साधते हुए रंधावा ने कहा, एक CM तभी तक अपने पद पर रहता है जब तक उसकी पार्टी और राज्य की जनता उसके साथ खड़ी होती है।

अमरिंदर सिंह ने शनिवार को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था और कहा था कि विधायकों की बार-बार बैठक बुलाए जाने से उन्होंने अपमानित महसूस किया, जिसके बाद उन्होंने यह कदम उठाया। विधायक दल के नए नेता के चयन के बारे में रंधावा ने कहा, इस बारे में हमने कांग्रेस अध्यक्ष (Congress President) को अधिकृत कर दिया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेतृत्व ने विधायकों के साथ ही पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ भी चर्चा की है।

यह पूछे जाने पर कि विधायक दल का नया नेता चुनने में इतना समय क्यों लग रहा है, तो रंधावा ने कहा, अगर आप एक गांव का सरपंच चुनते हैं तो उसमें भी कभी-कभी 20 दिन लग जाते हैं। अमरिंदर सिंह के अपमानित (humiliated) महसूस करने संबंधी बयान पर उन्होंने कहा, भाजपा ने पांच मुख्यमंत्री बदले हैं। कांग्रेस में भी कुछ मुख्यमंत्री बदले गए हैं। कांग्रेस में अमंिरदर साढ़े नौ साल तक मुख्यमंत्री रहे। मेरा मानना है कि उनको जितना सम्मान मिला, उतना किसी मुख्यमंत्री को नहीं मिला।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button