ताज़ा ख़बर

सिद्धू के सलाहकार की फेसबुक पोस्ट से फिर गर्म हुई पंजाब की सियासत, कैप्टन ने दी यह बड़ी नसीहत

नई दिल्ली। पंजाब कांग्रेस (Punjab Congress) के प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) अपने सलाहकारों के कारण एक बार फिर विवादों में आ गए हैं। हाईकमान की बार-बार कोशिशों के बाद भी मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह (Chief Minister Captain Amarinder Singh) और सिद्धू के बीच छिड़ी जंग खत्म होती नहीं दिख रही है। सिद्धू के सलाहकार मलविंदर सिंह माली (Malvinder Singh Mali) की दो अलग-अलग फेसबुक पोस्ट (facebook post) पर हुए विवाद के बाद सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने नसीहत दी है।

सीएम अमरिंदर ने कहा कि डॉक्टर प्यारे लाल गर्ग (Dr. Pyare Lal Garg) और मलविंदर सिंह माली सिर्फ प्रदेश कॉन्ग्रेस कमिटी के अध्यक्ष को सलाह देने तक ही खुद को सीमित रखें तो बेहतर है। उन्होंने कहा कि ये संवेदनशील मुद्दे हैं, इसीलिए इन पर वो अधूरा ज्ञान रख कर न बोलें। उन्होंने कहा कि जिस चीज के बारे में जानकारी न हो, उस पर नहीं बोलना चाहिए। कैप्टन ने माली के बयान को देशविरोधी बताते हुए कहा कि इससे माहौल खराब हो सकता है।

बता दें कि सिद्धू के सलाहकार मलविंदर सिंह माली की दो अलग-अलग फेसबुक पोस्ट पर विवाद हुआ था। उन्होंने न सिर्फ जम्मू कश्मीर (Jammu&Kashmir), बल्कि कांग्रेस की दिवंगत नेता व पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी (Former Prime Minister Indira Gandhi) पर भी विवादित पोस्ट कर डाला। जहां एक तरफ कश्मीर को उन्होंने अलग देश बता डाला तो वहीं इंदिरा गांधी का एक आपत्तिजनक स्केच सोशल मीडिया पर शेयर किया। इससे नाराज कैप्टेन ने सिद्धू को सलाह दी है।





माली के बयान को राष्ट्रविरोधी बताते हुए कैप्टन ने स्पष्ट कर दिया कि ऐसे बयान सिर्फ और सिर्फ माहौल को खराब करते हैं। वे कहते हैं कि ये पूरी तरह से देश विरोधी काम है। हैरानी तो इस बात की है कि इतने विवाद के बाद भी माली ने अपना बयान वापस नहीं लिया है।

सिद्धू के सलाहकार वास्तविकता से कोसों दूर: कैप्टन
कैप्टन अमरिंदर ने इस बात पर भी नाराजगी जाहिर की कि सिद्धू के सलाहकार वास्तविकता से कोसों दूर हैं। उन्हें जमीनी हकीकत नहीं पता है। सीएम ने पाकिस्तान (Pakistan) विवाद पर भी विस्तार से बात की। उन्होंने कहा कि ये हर किसी को पता है कि पाकिस्तान हमारे के लिए असल खतरा है। वहां से लगातार हथियार आते हैं, पंजाब में ड्रग्स की सप्लाई की जाती है। हर एक कदम पंजाब को अस्थिरता की ओर धकेलने के लिए होता है। हमारे सैनिक भी बॉर्डर पर शहीद हो रहे हैं।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button