ताज़ा ख़बर

राजस्थान कांग्रेस की कलह फिर आई सामने: चिंतन शिविर के बाहर से हटाए गए पायलट के पोस्टर, समर्थकों का फूटा गुस्सा

जोधपुर। राजस्थान (Rajasthan) के उदयपुर (Udaipur) में कल 13 मई से कांग्रेस का चिंतन शिविर (Congress contemplation camp) होने जा रहा है। इससे पहले राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Chief Minister Ashok Gehlot) और सचिन पायलट (Sachin Pilot) के बीच चल रही कलह एक बार फिर सामने आ गया है। खबर के मुताबिक कांग्रेस के चिंतन शिविर के बाहर लगाए सचिन पायल के पोस्टर और बैनरों (posters and banners) को हटा दिया गया है। यह कार्रवाई नगर निगम ने की है। नगर निगम की इस कार्रवाई से पायलट गुट के समर्थकों का गुस्सा फूट गया और चिंतन शिविर के बाहर विरोध प्रदर्शन करना भी शुरू कर दिया है।

सचिन पायलट के समर्थकों ने ही शिविर के बाहर पोस्टर बैनर लगाए थे। चिंतन शिविर स्थल के बाहर सैंकड़ों की संख्या में पायलट समर्थक जुट गए और सड़कों पर उतरने की बात कही है। बता दें कि कांग्रेस ने उदयपुर में 13 से 15 मई यानी तीन दिन का चिंतन शिविर बुलाया है। इस शिविर में सोनिया गांधी (Sonia Gandhi), राहुल गांधी (Rahul gandhi) और प्रियंका गांधी (Priyanka gandhi) के शामिल होने की उम्मीद जताई जा रही है।

2024 के चुनावों पर होगी चिंतन शिविर में चर्चा
कांग्रेस पार्टी अपनी अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी के नेतृत्व में उदयपुर में ‘चिंतन शिविर’ आयोजित करने जा रही है। कांग्रेस के इस चिंतन शिविर में 2024 के राष्ट्रीय चुनाव से पहले पार्टी के पुनरुद्धार के लिए एक नए रोड मैप पर चर्चा की जाएगी। देश की आर्थिक स्थिति और पड़ोसी देशों के साथ संबंध अन्य मुद्दों में शामिल होंगे जिन्हें उठाया जाएगा। माना जा रहा है कि लगातार चुनावी हार के चलते छाई मायूसी से उबरने और नेतृत्व, संगठन तथा रणनीतिकारों की समझ पर उठ रहे सवालों का भी जवाब इस चिंतन शिविर में खोजने की कोशिश की जाएगी।





गहलोत और बघेल भी बैठक में रहेंगे मौजूद
तीन दिन के इस शिविर में सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के शामिल होने की उम्मीद जताई जा रही है। इसके अलावा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल भी चिंतन शिविर में पहुंचेंगे। इस शिविर में 400 से ज्यादा नेता हिस्सा लेंगे। कांग्रेस ने इसके लिए सभी कांग्रेस कार्य समिति के सदस्य, राज्यों के प्रदेश अध्यक्ष, सीएलपी नेता, विधानसभा में नेताओं, कांग्रेस सांसदों और पार्टी के विभिन्न संगठनों के प्रमुखों को निमंत्रण भेजा है।

जी-23 के नेता भी पैनल में शामिल
सोनिया गांधी ने चिंतन शिविर के दौरान राजनीतिक और संगठनात्मक महत्व, सामाजिक न्याय, अर्थव्यवस्था, किसानों और युवाओं के मुद्दों पर चर्चा के लिए 6 पैनल भी बनाए हैं। इस शिविर में मल्लिकार्जुन खड़गे जहां राजनीतिक मुद्दों पर पैनल का नेतृत्व करेंगे, वहीं भूपिंदर सिंह हुड्डा कृषि और किसानों पर समिति का नेतृत्व करेंगे। मुकुल वासनिक संगठनात्मक मामलों के समन्वय पैनल का नेतृत्व करेंगे। सोनिया गांधी ने इन पैनलों में जी-23 के तमाम नेताओं को शामिल किया है, जो कांग्रेस में लगातार नेतृत्व परिवर्तन की मांग कर रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button