ताज़ा ख़बर

एक हफ्ते में दूसरी बार राहुल-प्रियंका से मिले पायलट, गहलोत की छुट्टी होने के मिल रहे संकेत

नई दिल्ली। पंजाब (Punjab) में कांग्रेस (Congress) द्वारा कैप्टन अमरिंदर सिंह (Capt Amarinder Singh) को हटाकर चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) को नया मुख्यमंत्री बनाए जाने के बाद से राजस्थान (Rajsthan) और छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) का भी सियासी पारा गरम होने लगा है। कयास लग रहे है कि कांग्रेस आलाकमान ()Congress high command अब नेतृत्व परिवर्तन (leadership change) की तैयारी में जुट गया है। इस बीच राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री और सीएम अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) से लंबे समय से मतभेद रखने वाले सचिन पायलट (Sachin Pilot) राहुल गांधी (Rahul Gandhi) से मुलाकात के लिए राहुल  के घर पहुंचे हैं। इस दौरान कांग्रेस महासिचव प्रियंका गांधी (Congress General Secretary Priyanka Gandhi) भी मौजूद थीं।

तीनों नेताओं के बीच यह एक सप्ताह के बीच दूसरी मुलाकात है। आपको बता दें की सचिन पायलट पिछले साल से ही अशोक गहलोत से नाराज हैं और बगावत का बिगुल फूंक चुके हैं। तीनों नेताओं के बीच हुई मुलाकात के बाद सूत्र कयास लगा रहे हैं कि पार्टी विवाद खत्म काने के लिए गुजरात जैसे किसी चुनावी राज्य में पायलट को संगठनात्मक जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है।

पायलट की दिल्ली दरबार में एक सप्ताह के भीतर दो बार हाजिरी से उन अटकलों को भी बल मिला है, जिनमें कहा जा रहा है कि गुजरात और छत्तीसगढ़ में भी नेतृत्व परिवर्तन हो सकता है। बता दें कि एक साल पहले पायलट ने बगावती रुख अपना लिया था और उनके भाजपा (BJP) में भी शामिल होने की अटकलें लगने लगी थीं। हालांकि, आखिरी समय में राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने उन्हें मना लिया था। हालांकि, सचिन पायलट गुट से उस समय जो वादे किए गए थे, उन्हें अब तक पूरा नहीं किया गया है।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button