ताज़ा ख़बर

कांग्रेस को फिर लगा बड़ा झटका: अब पूर्व केन्द्रीय मंत्री ने छोड़ी पार्टी, सोनिया को इस्तीफा भेज कही यह बात

नयी दिल्ली। कांग्रेस (Congress) में इस्तीफों का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब पार्टी को पंजाब विधानसभा चुनाव (punjab assembly elections) से कुछ दिन पहले बड़ा झटका लगा है। यूपीए सरकार में कानून मंत्री (Law Minister in UPA Government) रहे अश्विनी कुमार (ashwini kumar) ने मंगलवार को कांग्रेस से इस्तीफा (resign from congress) दे दिया। उन्होंने अपना इस्तीफा पार्टी हाईकमान सोनिया गांधी (party high command sonia gandhi) को भेज दिया है। इस्तीफे में कहा है कि कहा कि वह पार्टी से बाहर रहकर देश के लिए बेहतर तरीके से कार्य कर सकते हैं। उनका यह इस्तीफा पार्टी के लिए बड़े झटके के रूप में देखा जा रहा है।

उन्होंने अपने त्यागपत्र में कहा, मैं 46 वर्षों के लंबे जुड़ाव के बाद पार्टी से अलग हो रहा हूं और आशा करता हूं कि ऐसे परिवर्तनकारी नेतृत्व से प्रेरित होकर जनता के लिए अतिसक्रियता से काम करता रहूंगा जो हमारे स्वतंत्रता सेनानियों (freedom fighters) द्वारा दी गई उदारवादी लोकतंत्र की उच्च प्रतिबद्धता की परिकल्पना आधारित हो। उन्होंने अतीत की जिम्मेदारियों के लिए कांग्रेस अध्यक्ष का आभार प्रकट किया और उनकी अच्छी सेहत की कामना की।





वरिष्ठ वकील कुमार मनमोहन सिंह के नेतृत्व वाली संप्रग सरकार में कानून मंत्री थे। वह 2002 से 2016 तक तीन बार राज्यसभा के सदस्य रहे। वह अतिरिक्त सॉलीशीटर जनरल भी रह चुके हैं। कुमार ने पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए 20 फरवरी को होने वाले मतदान से कुछ दिनों पहले ही कांग्रेस से इस्तीफा दिया है। इससे पहले, गत 25 जनवरी को पूर्व केंद्रीय मंत्री आरपीएन सिंह ने कांग्रेस से इस्तीफा दिया था।

अश्विनी कुमार ने अब कांग्रेस छोड़ने वाले उन प्रमुख युवा नेताओं की फेहरिस्त में जुड़ गया है जो कभी कांग्रेस में महत्वपूर्ण भूमिका में माने जाते थे। इससे पहले ज्योतिरादित्य सिंधिया और जितिन प्रसाद भाजपा में शामिल हो गए तो लुईजिन्हो फलेरियो, सुष्मिता देव और अशोक तंवर जैसे कुछ नेताओं ने तृणमूल कांग्रेस का दामन थाम लिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button