ताज़ा ख़बर

कांग्रेस की मैराथन में भगदड़ से घायल हुईं कई बच्चियां, यह बेतुका बयान देकर मीडियाकर्मियों पर भड़की कांग्रेस नेत्री

बरेली। बरेली में कांग्रेस पार्टी (Congress Party) की ओर से शहर में महिला मैराथन (women’s marathon) का आयोजन किया गया था। जिसमें महिलाओं के साथ हजारों छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। लेकिन सबसे खास बात यह रही की कांग्रेस की मैराथन दौड़ के समय भगदड़ मच गई, जिसमें कई बच्चियां (girls) भीड़ में दबकर जमीन पर गिर गईं । जिनको चोटें तो लगीं लेकिन गंभीर घायल होने से बच गर्इं। जानकारी के मुताबिक यह मैराथन दौड़ कांग्रेस नेत्री प्रियंका गांधी (Congress leader Priyanka Gandhi) की ओर से दिए गए नारे मैं लड़की हूं लड़ सकती हूं के अंतर्गत इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया था।

मैराथन के दौरान बच्चियों के गिरने के बाद चीख पुकार मच गई। इस दौरान घटना के कवरेज को लेकर कांग्रेसी नेताओं ने वहां पर मौजूद मीडिया कर्मियों से अभद्रता भी की। शहर की पूर्व मेयर और कांग्रेस नेता सुप्रिया ऐरन (Congress leader Supriya Aron) से तो हद ही कर दी। उन्होंने कहा कि वैष्णो देवी (Vaishno Devi) में भी भगदड़ मच सकती है, तो ये तो बच्चियों की भीड़ है। इसके साथ ही उन्होंने इस भगदड़ के पीछे किसी की साजिश होने की भी बात कही। कहा कि जिस तरह से प्रदेश में हमारी पार्टी का जनाधार बढ़ रहा है उसको देखते हुए इस कार्यक्रम को असफल बनाने के लिए साजिश भी की जा सकती है।

मैराथन में 10 हजार बच्चियां शामिल हुई थीं
सुबह हजारों की संख्या में लड़कियां मैराथन में पहुंच गईं। मैराथन शुरू होते ही भगदड़ मच गई। आगे दौड़ रही कुछ बच्चियां धक्का लगने से गिर गईं। इसके बाद पीछे आ रही भीड़ उन पर गिर पड़ी। कई बच्चियां नीचे दब गईं। इसे देख आयोजकों के हाथ-पांव फूल गए। चीख-पुकार के बीच किसी तरह उन्होंने बच्चियों को बाहर निकाला। इसके बाद ज्यादातर बच्चियों के परिजन उन्हें घर ले गए।

कांग्रेस की महिला नेता के बिगड़े बोल
कांग्रेस की मैराथन रैली को लेकर सुरक्षा व्यवस्था में हुई चूक के सवाल पर कांग्रेसी नेता मीडिया कर्मियों से ही उलझ गए। पूर्व मेयर सुप्रिया ऐरन ने कहा कि वैष्णो देवी में भगदड़ मच सकती है, तो ये तो बच्चियों की भीड़ है। ये इंसानी फितरत होती है, लेकिन मैं मीडिया कर्मियों (media workers) से धक्का-मुक्की के लिए माफी मांगती हूं। उन्होंने कहा कि यह साजिश भी हो सकती है। कांग्रेस के बढ़ते जनाधार की वजह से इस तरह की साजिश हो सकती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button