प्रमुख खबरें

राहुल के विदेश दौरे को लेकर ममता किया बड़ा वार, बोलीं- अगर कोई खिलाड़ी फील्ड में नहीं रहेगा, तो भाजपा को कैसे बोल्ड करेगा

नई दिल्ली। विपक्ष को एकजुट करने में जुटी पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (West Bengal Chief Minister Mamata Banerjee) का कांग्रेस (Congress) के खिलाफ तल्ख तेवर जारी है। अब उन्होंने राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर बड़ा हमला बोला है। ममता बनर्जी ने कहा कि कोई व्यक्ति कुछ ना करे और ज्यादातर समय विदेशों में बिताए तो कैसे काम चलेगा। उन्होंने आगे तंज कसते हुए कहा कि अगर कोई भी खिलाड़ी (player) फील्ड (Field) में नहीं रहेगा तो भाजपा को कैसे बोल्ड (how to make BJP bold) करेगा। ममता यहीं नहीं रुकी। उन्होंने कहा कि जल्द ही फील्ड में काम कर रहे लोगों को साथ लेकर एक नया और मजबूत विपक्षी गठबंधन (New and strong opposition coalition) सामने आएगा और भाजपा को बोल्ड करेंगे।

वहीं जब मीडिया ने ममता बनर्जी से सवाल किया कि आखिर आप कांग्रेस से क्यों लड़ रही हैं? तब उन्होंने जवाब दिया कि अगर कांग्रेस और लेफ्ट (left) हमारे खिलाफ बंगाल में चुनाव लड़ सकते हैं तो हम भी उनके खिलाफ जा सकते हैं। उन्होंने कहा कि बीजेपी को हराने के लिए हमें यह लड़ाई लड़नी ही पड़ेगी। ममता ने कहा कि बंगाल बहुत ही शांतिप्रिय राज्य है लेकिन यहां रोज एक वीडियो सर्कुलेट (video circuit) किए जाते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि मैं ग्रास रूट लेवल (grass root level) से आती हूं। जबतक जिंदा हैं तबतक लड़ते रहेंगे

ममता बनर्जी ने कहा अगर मैं देश में लोगों से मिल रही हूं तो इसमें समस्या क्या है। कुछ ऐसी पार्टियां और लोग हैं जो कुछ नहीं करते हैं। आधा समय तो वो विदेश में गुजारते हैं। कुछ नहीं करते। ममता बनर्जी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए यह बात कही। ममता बनर्जी ने इशारों-इशारों में कहा है कि कांग्रेस के पास बीजेपी का मुकाबला करने के लिए कोई रणनीति नहीं है।

ममता कल मुंबई में मिली थीं पवार से
एनसीपी चीफ शरद पवार (NCP Chief Sharad Pawar) के साथ बैठक के बाद ममता बनर्जी ने कहा, ‘आज जो हालात हैं उसमें कोई भी अकेला नहीं लड़ सकता है। हमें एक मजबूत विकल्प की जरुरत है और अगर कोई लड़ने के लिए तैयार नहीं है तो हम क्या कर सकते हैं। हम चाहते हैं कि सभी मैदान में आएं।’ वहीं ममता बनर्जी ने पूर्व जजों, कलाकारों और कॉमेडियन्स के साथ बैठक भी की थी। सिविल सोसायटी के साथ बैठक के दौरान ममता बनर्जी ने कहा, ‘मैंने कांग्रेस से कहा था कि हमारे पास सलाहकारों की टीम होनी चाहिए…लेकिन उन लोगों ने मेरी नहीं सुनी।





इधर कांग्रेस नेतृत्व और पार्टी नेता राहुल गांधी पर कटाक्ष करने को लेकर तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी पर पलटवार करते हुए कांग्रेस ने कहा कि वह राजनीति पार्टी जो सिर्फ अपने बारे में सोचती है वह भाजपा को नहीं हरा सकती। एक कार्यक्रम में तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ने कहा था कि राजनीति के लिए लगातार प्रयास आवश्यक है। राहुल गांधी पर परोक्ष रूप से निशाना साधते हुए बनर्जी ने कहा था, ”आप ज्यादातर समय विदेश में नहीं रह सकते हैं।”

टीएमसी महाराष्ट्र से नहीं लड़ेगी चुनाव
ममता बनर्जी ने कहा कि हम महाराष्ट्र में नहीं आ रहे हैं। जहां पर भी रीजनल पार्टियां अच्छा काम कर रही हैं। वहां हम नहीं जाएंगे बल्कि अपने क्षेत्रीय साथियों का हौसला बढ़ाएंगे और उनके साथ रहेंगे। ममता ने कहा कि हमारे बंगाल में सब कुछ ठीक है लेकिन हमें बंगाल से बाहर निकलना पड़ेगा हमारे आने से कंपटीशन भी बढ़ेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button