ताज़ा ख़बर

पंजाब का संकट: सिद्धू की तरह पूरी कांग्रेस उतरी कॉमेडी पर, कैप्टन ने बोला बड़ा हमला

चंडीगढ़। पंजाब कांग्रेस (Punjab Congress) में सियासी घमासान जारी है। मुख्यमंत्री की कुर्सी जाने के बाद बगावती तेवर अपनाए कैप्टन अमरिंदर सिंह (Capt Amarinder Singh) ने पंजाब प्रभारी हरीश रावत (Harish Rawat) और कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला (Randeep Surjewala) पर बड़ा हमला किया है। उन्होंने कहा कि इन दोनों ने नेताओं की बयानबाजी सुनकर लगता है कि नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) की तरह पूरी कांग्रेस (Congress) ही कॉमेडी (comedy) पर उतर आई है।

बता दें कि कल रणदीप सुरजेवाला ने कैप्टन अमरिंदर सिंह को लेकर बड़ा बयान दिया था। उन्होंने दावा किया था कैप्टन को सोनिया गांधी (Sonia gnadhi) ने नहीं हटाया है बल्कि पार्टी के 78 विधायकों (78 MLAs) ने केंद्रीय नेतृत्व को लिखे पत्र में अमरिंदर सिंह को हटाने की मांग की थी। कांग्रेस के महासचिव सुरजेवाला ने कहा कि जब कोई मुख्यमंत्री अपने सभी विधायकों का विश्वास खो देता है तो उसे पद पर नहीं बने रहना चाहिए।

वहीं प्रदेश प्रभारी हरीश रावत ने भी पिछले दिनों कहा था पंजाब के 43 कांग्रेस विधायकों की ओर से हस्ताक्षरित पत्र के आधार पर पार्टी हाईकमान ने कैप्टन के खिलाफ कार्रवाई की है। जिसके बाद अब कैप्टन ने पलटवार किया है। उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा है कि ये दोनों नेता आगे चलकर दावा करेंगे कि हमारे खिलाफ पूरे 117 विधायकों ने पार्टी हाईकमान को पत्र लिखा था। कैप्टन ने कहा कि उनके खिलाफ पार्टी नेतृत्व को मिले पत्रों पर हस्ताक्षर करने वालों के अलग-अलग आंकड़े साबित कर रहे हैं कि कांग्रेस नेताओं में आत्मविश्वास की कमी है।





पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि मामले की सच्चाई यह थी कि उक्त पत्र पर हस्ताक्षर करने वाले 43 विधायकों को दबाव में ऐसा करने के लिए मजबूर किया गया था। कैप्टन ने कहा कि पंजाब संकट से निपटने के अपने कुप्रबंधन के बाद कांग्रेस अब पूरी तरह से दहशत की स्थिति में है, जो उसके नेताओं के बयानों से स्पष्ट है। उन्होंने कहा कि दहशत से त्रस्त पार्टी आंतरिक अराजकता (inner chaos) से जूझ रही है और अपनी विफलताओं के दोष को दूर करने के लिए कड़ी मेहनत कर रही है।

पार्टी की इस समय स्थिति ऐसी है कि वे अपने झूठ का ठीक से समन्वय भी नहीं कर पा रहे। कैप्टन ने कहा कि कांग्रेस पूरी तरह से अस्त-व्यस्त स्थिति में है और संकट बढ़ता जा रहा है। पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के एक बड़े वर्ग का पार्टी के कामकाज से मोहभंग हो गया है। उन्होंन तंज कसते हुए कहा कि यह देखकर दुख होता है कि किस तरह से वे अपने गलत कामों को सही ठहराने के लिए खुलेआम झूठ का सहारा ले रहे हैं।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button