प्रमुख खबरें

आने वाले दिनों में कांग्रेस की जगह लेगी आप, बनेगी राष्ट्रीय स्तर की पार्टी: पंजाब की जीत से गदगद बोले चड्ढा

चंडीगढ़। पंजाब विधानसभा चुनाव (punjab assembly elections) में मिली प्रचंड जीत के बाद आम आदमी पार्टी (AAP) गदगद हैं। यहां पर आप 117 सीटों में आप के 92 सीटें जीतने के बाद पार्टी के नेता राघव चड्ढा (Party leader Raghav Chadha) ने कहा कि आने वाले दिनों में उनकी पार्टी एक राष्ट्रीय दल के रूप में उभरेगी और कांग्रेस (Congress) की जगह ले लेगी ।

संगरूर में पार्टी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार भगवंत मान (Chief Ministerial candidate Bhagwant Mann) के किराए के आवास पर पार्टी कार्यकर्ताओ को संबोधित कर रहे चड्ढा ने कहा आने वाले दिनों में आप एक राष्ट्रीय दल के रूप में उभरेगी….पार्टी राष्ट्रीय स्तर पर कांग्रेस की जगह ले लगी। उन्होंने कहा कि पूरा देश अरविंद केजरीवाल की शासन नीति से प्रभावित है और पंजाब के लोगों ने राज्य में पार्टी पर भरोसा जताया है।





आप के पंजाब मामलों के सह-प्रभारी चड्ढा ने कहा, पंजाब में पारंपरिक पार्टियों शिरोमणि अकाली दल (शिअद) और कांग्रेस का जमाना खत्म हो गया है और अब आप एक ईमानदार सरकार का गठन करेगी। बता दें कि पंजाब की कुल 117 विधानसभा सीटों में से 92 सीटों पर जीत दर्ज की है, जो पूर्ण बहुमत से काफी ज्यादा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button