ताज़ा ख़बर

गलतोत को कैप्टन की ताकत का हुआ एहसास: ट्वीट कर कहा- ऐसा कोई कदम न उठाएं, जिससे पार्टी को नुकसान हो

जयपुर। कांग्रेस हाईकमान (Congress High Command) ने विधायकों के दबाव (pressure from legislators) के चलते मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह (Capt Amarinder Singh) से इस्तीफा भले ही ले लिया हो, लेकिन पार्टी के तमाम बड़े नेताओं को उनकी ताकत का एहसास (feeling of strength) तब भी था और अब भी हो रहा है। खासकर राजस्थान के मुख्यमंत्री उनके बारे बखूबी जानते हैं। इस बीच आज अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने ट्वीट (Tweet) किया है। उन्होंने लिखा- कुछ नेता, जो मुख्यमंत्री बनने की दौड़ में होते हैं, उनकी नाराजगी मोल लेकर ही मुख्यमंत्री का चयन किया जाता है। परन्तु वही मुख्यमंत्री को बदलते वक्त हाईकमान (high command) के फैसले से नाराज होकर गलत ठहराने लग जाते हैं। ऐसे क्षणों में अपनी अंर्तरात्मा को सुनना चाहिए।

अशोक गहलोत ने एक के बाद एक कुल चार ट्वीट किए हैं। उन्होंने कहा है, ‘मुझे उम्मीद है कि कैप्टन अमरिंदर सिंह जी ऐसा कोई कदम नहीं उठायेंगे जिससे कांग्रेस पार्टी को नुकसान (Congress party loss) हो। कैप्टन साहब ने स्वयं कहा कि पार्टी ने उन्हें साढे नौ साल तक मुख्यमंत्री बनाकर रखा है। उन्होंने अपनी सर्वोच्च क्षमता के अनुरूप कार्य कर पंजाब की जनता की सेवा की है। राजस्थान के मुख्यमंत्री का ट्वीट के जरिए यह बयान ऐसे समय आया है जब अमरिंदर सिंह अपने पद से इस्तीफा दे चुके हैं।





गहलोत बोले- कैप्टन सम्मानित नेता
सीएम गहलोत ने कहा, ‘ऐसे समय हम सभी कांग्रेसजनों की जिम्मेदारी देश हित में बढ़ जाती है। हमें अपने से ऊपर उठकर पार्टी व देश हित में सोचना होगा। कैप्टन साहब पार्टी के सम्मानित नेता हैं एवं मुझे उम्मीद है कि वो आगे भी पार्टी का हित आगे रखकर ही कार्य करते रहेंगे।’

फासिस्ट ताकतें चिंता का विषय
अशोक गहलोत ने लिखा देश फासिस्ट ताकतों के कारण किस दिशा में जा रहा है, यह सभी देशवासियों को लिए चिंता का विषय है। हमें अपने से ऊपर उठकर पार्टी व देश हित में सोचना होगा। उन्होंने यह भी कहा कि हाईकमान को कई बार विधायकों एवं आमजन से मिले फीडबैक के आधार पर पार्टी हित में निर्णय करने पड़ते हैं।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button