मध्यप्रदेश

दिग्गी ने एक साथ मोदी, शिवराज और संघ पर बोला हमला, लगाए यह गंभीर आरोप

सीहोर। कांग्रेस के सदस्यता अभियान में शामिल होने सीहोर पहुंचे मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री (Former Chief Minister of Madhya Pradesh) और कांग्रेस के राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह (Congress Rajya Sabha MP Digvijay Singh) ने गुरुवार को एक बार फिर संघ (RSS), प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) और शिवराज सरकार (shivraj government) पर हमला बोला। कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) पर निशाना साधा और कहा कि एक तरफ उमा भारती (Uma Bharti) कह रही हैं शराब बंदी (liquor ban) करो। लेकिन वह दूसरी तरफ शराब को और सस्ती कर रहे हैं।

दिग्गी ने कहा कि जब मामू विपक्ष में थे, तब कहते थे कमलनाथ (Kamal Nath) खुलवा रहे हैं। हम इसका विरोध करते हैं। अब जब कुर्सी पर बैठे हैं तो शराब सस्ती कर दी है। आज सब चीजें पेट्रोल-डीजल (petrol-diesel), अनाज महंगा, टंकी महंगी, तुम्हें शराब की पड़ी हुई है। दिग्विजय सिंह ने कहा कि मेरा खुलकर आरोप है हर जिले से पचास लाख से एक करोड़ की चंदा वसूली हो रही है। ये चंदा अवैध शराब बनाने वालों को पुलिस प्रशासन और आबकारी विभाग को देना पड़ता है और यह राशि बटती है। मामू से लेकर श्यामू बीजेपी के दलाल तक जाती है।

कांग्रेस नेता ने प्रधानमंत्री मोदी को लेकर कहा कि मोदी जी कहते हैं सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, क्या उनके इस नारे में उनके कार्य करने का तरीका प्रमाणित होता है। आज जिस तरह से नफरत का जहर फैलाया जा रहा है और मैं हमेशा से कहता हूं इसलिए BJP और RSS के लोग पसंद नहीं। वो लोग भी इस्लाम धर्म को मुद्दा बनाकर चुनाव की राजनीति करते हैं, वो लोग भी मुझे पसंद नहीं करते हैं। कांग्रेस ने जहां आजादी से पहले हिंदू महासभा, RSS के खिलाफ लड़ाई लड़ी थी उसी तरह से मुस्लिम लीग (Muslim League) का विरोध भी कांग्रेस ने किया था।

वहीं उन्होंने संघ पर तंज कसते हुए कहा कि आरएसएस कभी आंदोलन नहीं करता, प्रदर्शन किया, ना रैली निकाली। उनके लोग केवल कानाफूसी से लोगों को गुमराह करते हैं और वो आज से नहीं 1965 से। जब उनका संगठन बना तभी से यही किया जा रहा है। झूठी अफवाह फैलाकर राजनीति करना उनका काम है, और वो सफल हो रहे हैं। दिग्विजय सिंह ने कहा आपसी संबध होते हैं। मेरे बीजेपी और आरएसएस से पारिवारिक संबंध हैं, लेकिन मेरा राजनीतिक संबंध ना रहा है, ना कभी होने दूंगा। मेरे परिवार का भी बीजेपी में गया तो मैंने उसे हराने का पूरा प्रयास किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button