मध्यप्रदेश

MP में कांग्रेस को इस महीने तक मिल सकता है नया अध्यक्ष, इन राज्यों के नेताओं को मिली जिम्मेदारी

भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में नए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष (new state congress president) की तलाश शुरू हो गई है। राजनीतिक गलियारों में कयास यह भी लगाए जा रहे है कि जुलाई अंत (end of july) तक प्रदेश कांग्रेस को नया अध्यक्ष मिल सकता है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक नए प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव कराने की जिम्मेदारी उड़ीसा (Orissa), यूपी (UP) और हरियाणा (Haryana) के नेताओं को दी गई है।

जानकारों की मानें तो मध्यप्रदेश कांग्रेस (Madhya Pradesh Congress) के चुनाव कराने के लिए उड़ीसा के नेता रामचंदर खुटिया (Orissa’s leader Ramchandra Khuntia) को पीआरओ (PRO) बनाकर भेजा जा रहा है, जबकि उनके सहयोग के लिए उत्तरप्रदेश कांग्रेस के नेता क्रांति शुक्ला (Uttar Pradesh Congress leader Kranti Shukla) और हरियाणा से चक्रवर्ती शर्मा एवं तरुण त्यागी (Chakraborty Sharma and Tarun Tyagi from Haryana) की नियुक्ति की गई है। बताया यह भी जा रहा है कि इसके लिए 17 फरवरी को मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रमुख पदाधिकारियों के साथ इनकी बैठक होने वाली है।

मप्र से इन नेताओं को मिली जिम्मेदारी
मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी से भी तीन नेताओं को पीआरओ की जिम्मेदारी दी गई हैAICC के चुनाव प्राधिकरण ने पूर्व सांसद प्रतापभानू शर्मा (Pratapbhanu Sharma), मीनाक्षी नटराजन (Meenakshi Natarajan) और पूर्व मंत्री विधायक विजयलक्ष्मी साधौ (Vijayalakshmi Sadho) को यह अवसर दिया है। शर्मा जहां मणिपुर में पार्टी के संगठन चुनाव कराने जाएंगे तो साधौ दमन और दीव में कांग्रेस संगठन चुनाव कराएंगी। वहीं, होशंगाबाद इटारसी के नेता शिवाकांत पांडे को एपीआरओ की जिम्मेदारी दी गई है जो बिहार में संगठन चुनाव कराने जाएंगे।

रिटर्निंग आफिसर की जाएंगी नियुक्तियां
मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव के पहले ब्लॉक और जिलों की कमेटियों के चुनाव होने हैं जिसके लिए चुनाव प्राधिकरण द्वारा नियुक्ति पीआरओ-एपीआरओ द्वारा रिटर्निंग आफिसर की नियुक्तियां की जाएंगी। ब्लॉक में बीआरओ और जिला कमेटियों के चुनाव डीआरओ करेंगे। डीआरओ की नियुक्ति में दूसरे जिलों के नेता की भी जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button