प्रमुख खबरें

सिद्धू को झटका: चन्नी होंगे पंजाब का चेहरा, सोनू सूद का वीडियो जारी कर कांग्रेस ने दिया संदेश

चंडीगढ़। पंजाब (Punjab) में विधानसभा चुनाव (Assembly elections) सिर पर होने के बाद भी सत्ताधारी पार्टी कांग्रेस (ruling party congress) में आपसी विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। लाख कोशिश के बाद भी प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू (State Congress President Navjot Singh Sidhu) मौजूदा मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी (Chief Minister Charanjit Singh Channi) को मात देने में अब तक नाकाम ही रहे हैं। इस बीच कांग्रेस के आधिकारिक ट्विटर हैंडल (Official Twitter handle of Congress) एक वीडियो (Video) साझा किया गया किया गया है, जिसके बाद सिद्धू की मुश्किलें और बढ़ गई हैं।

कांग्रेस के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर साझा किए गए वीडियो मेंएक्टर सोनू सूद (actor sonu sood) यह कहते हुए दिख रहे हैं कि एक विनम्र स्वभाव वाले व्यक्ति को राज्य का मुख्यमंत्री होना चाहिए। असली चीफ मिनिस्टर (chief minister) या असली राजा वह है जिस जबरन कुर्सी पर बिठाया जाए और कहा जाए कि तुम ही मुख्यमंत्री हो और बदलाव ला सकते हो। सोनू सूद की इन बातों के बाद ही सीएम चन्नी के विजुअल दिखने लगते हैं और बैकग्राउंड म्यूजिक (background music) बजने लगता है जो कि यह इशारा करता है कि पंजाब में चरणजीत सिंह चन्नी ही मुख्यमंत्री पद के दावेदार हैं।

राजनीतिक गलियारों में यह वीडियो चर्चा का विषय बना है। लोग इसे सीएम चेहरे का संकेत मान रहे हैं। अगर ऐसा है तो यह नवजोत सिंह सिद्धू के लिए किसी झटके से कम नहीं है। यह वीडियो ऐसे समय में आया जब सीएम चरणजीत सिंह चन्नी व नवजोत सिंह सिद्धू के बीच मतभेद उभरे हैं। सिस्टम बदलने की बात करने वाले सिद्धू की कोई तस्वीर इस वीडियो में नहीं दिखाई दी। बता दें कि हाल ही में सोनू सूद की बहन मालविका को कांग्रेस ने मोगा से अपना प्रत्याशी घोषित किया है।

दरअसल नवजोत सिंह सिद्धू लगातार पंजाब में सीएम चेहरा घोषित करने की मांग हाईकमान से करते रहे हैं। उन्होंने यहां तक कह दिया है कि पंजाब का सीएम चेहरा हाईकमान नहीं बल्कि पंजाब के लोग तय करेंगे। इससे पहले सिद्धू ने कहा था कि बिन दूल्हे के बरात कैसी। बता दें कि मंगलवार दोपहर को आम आदमी पार्टी पंजाब में अपना सीएम चेहरा घोषित करेगी।

बता दें कि कांग्रेस पार्टी की तरफ से जो ट्वीट किया गया है उसमें बॉलीवुड स्टार सोनू सूद हैं जो सीएम उम्मीदवार की बात करते नजर आ रहे हैं। ट्वीट में सीएम चन्नी की क्लिप नजर आ रही है। क्लिप में कोई अन्य नेता दिखाई नहीं दे रहा है। पंजाब कांग्रेस ने भी इस ट्वीट को रीट्वीट किया है। इसके साथ, कई लोगों ने सोशल मीडिया पर यह कहा है कि कांग्रेस ने आगामी 2022 के विधानसभा चुनावों के लिए सीएम उम्मीदवार के रूप में चन्नी ने सभी को पीछे छोड़ दिया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button