ताज़ा ख़बर

मझधार में पंजाब कांग्रेस: हाईकमान से मिलने दिल्ली पहुंचे चन्नी, सूबे के संकट की देंगे ताजा जानकारी

चंडीगढ़। पंजाब कांग्रेस (Punjab Congress) में सियासी घमासान जारी है। नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) और कैप्टन अमरिंदर सिंह (Capt Amarinder Singh) के इस्तीफे के बाद कांग्रेस (Congress) बुरी से मझधार में फंस गई है। सूबे की सियासत में आए तूफान के बीच आज मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी (Chief Minister Charanjit Singh Channi) हाईकमान (high command) से मिलने दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं। दिल्ली पहुंचने के बाद चन्नी हाईकमान से मुलाकात करेंगे और राज्य की ताजा स्थिति और सिद्धू के प्रकरण की जानकारी देंगे। खबर यह भी है कि हाईकमान से मिलने के बाद चन्नी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Channi Prime Minister Narendra Modi) से भी मुलाकात करेंगे।

माना जा रहा है कि गुरुवार को नवजोत सिंह सिद्धू के साथ बैठक में बात बनी या बिगड़ी या किन किन शर्तों को मामने के लिए तैयार हुए यार फिर उनके इस्तीफे को लेकर क्या करना है इन सभी मसलों पर चन्नी कांग्रेस आलकमान से चर्चा कर सकते हैं, क्योंकि सिद्धू से बात करने की जिम्मेदारी कांग्रेस ने चन्नी को ही दे रखी थी। वहीं दूसरी ओर पंजाब कांग्रेस के प्रभारी हरीश रावत (Harish rawat) दिल्ली से चंडीगढ़ पहुंच रहे हैं।

बता दें कि गुरुवार को कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू और पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी के बीच करीब ढाई से 3 घंटे तक मुलाकात हुई थी। इस बैठक के बाद ऐसा लगा कि शायद सिद्धू पद पर बने रहने को लेकर मान गए हैं। इतना ही नहीं, बैठक के बाद पंजाब सरकार में मंत्री परगट सिंह (Minister Pargat Singh) ने भी कहा कि पंजाब कांग्रेस में सब कुछ ठीक है।





तीन सदस्यीय कमेटी के गठन पर माने सिद्धू
नवजोत सिंह सिद्धू तीन सदस्यीय कमेटी के गठन पर सहमत हो गए हैं और उनके इस्तीफे को हाईकमान ने नामंजूर कर दिया है। इस तरह सिद्धू अब प्रदेश कांग्रेस के प्रधान बने रहेंगे। हालांकि कांग्रेस पार्टी और किसी नेता की तरफ से कोई अधिकारिक बयान जारी नहीं हुआ लेकिन पता चला है कि विवाद इस मुकाम पर आकर हल हुआ कि मुख्यमंत्री चन्नी ने अधिकारियों को हटाने की सिद्धू की मांग को यह कहकर ठंडे बस्ते में डाल दिया कि भविष्य में इस तरह के मामलों में सिद्धू की भी राय ली जाएगी।

पंजाब के प्रभारी बन सकते हैं हरीश चौधरी
कांग्रेस के अंदरूनी सूत्रों के अनुसार पार्टी हाईकमान ने पंजाब मामलों के प्रभारी हरीश रावत के निवेदन को आखिरकार सुन लिया है। उत्तराखंड चुनाव को देखते हुए पार्टी ने हरीश रावत को पंजाब की जिम्मेदारी से मुक्त करके उत्तराखंड में काम संभालने का फैसला किया है। वहीं रावत के स्थान पर हरीश चौधरी (Harish Chowdhary) को पंजाब मामलों का प्रभारी बनाने की भी चर्चा है। इस संबंध में पार्टी हाईकमान द्वारा जल्द ही घोषणा भी की जा सकती है।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button