ताज़ा ख़बर

सोनिया के ‘आई एम सॉरी अमरिंदर’ कहते ही कैप्टन ने दिया इस्तीफा, जानें क्या हैं पूरा मामला

चंडीगढ़। पंजाब कांग्रेस (Punjab Congress) में मचे सियासी घमासान (political turmoil) के बीच मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह (Capt Amarinder Singh) ने पद से इस्तीफा (Resignation) दे दिया है। प्रदेश में कांग्रेस ने नए मुखिया की तलाश भी शुरू कर दी है। इस्तीफा सौंपने के बाद कैप्टन ने प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) पर जमकर बोला। इस बीच उनका दर्द भी छलका। कैप्टन ने इस्तीफा सौंपने के बाद मीडिया से बात करते हुए कहा कि इस्तीफा सौंपने के पहले मेरी बात पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी (sonia gandhi) से हुई थी। उन्होंने बताया की जब मैंने उनसे इस्तीफा देने की बात की तो सोनिया गांधी ने फोन पर उनसे ‘I’m sorry Amarinder’ कहा।

‘सोनिया गांधी ने कहा- आई एम सॉरी अमरिंदर’
पंजाब के कार्यवाहक मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा, ”सोनिया गांधी ने मुझे सुबह फोन किया था, उस समय मैं वहां पर नहीं था। जब मैंने वापस आकर अपना फोन देखा तो उसमें मुझे उनकी मिस्ड कॉल दिखाई दी। इसके बाद मैंने उन्हें (सोनिया गांधी) वापस कॉल की। उन्होंने फोन उठाया तो मैंने पूछा कि मैम यह सीएलपी का क्या चल रहा है। ऐसे में मैं इस्तीफा दे दूंगा। मुझे लगता है कि मुझे इस्तीफा दे देना चाहिए, मैं आपको अपना इस्तीफा भेज रहा हूं। इसके जवाब में सोनिया जी ने कहा कि आई एम सॉरी अमरिंदर, आप इस्तीफा दे सकते हैं। फिर मैंने कहा ओके मैम।’

मुख्यमंत्री पद की रेस में कई नाम
पंजाब में कैप्टन अमरिंदर सिंह के इस्तीफा देने के बाद से कई नाम मुख्यमंत्री पद की रेस में आगे चल रहे थे। हालांकि, सूत्रों के अनुसार, अब राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के करीबी पूर्व सांसद और पंजाब कांग्रेस के पूर्व प्रमुख सुनील जाखड़ (Sunil Jakhar) का नाम तय माना जा रहा है। माना जा रहा है कि कांग्रेस ने सुनील जाखड़ के नाम को अगले सीएम के लिए तय कर दिया। इसके अलावा पंजाब में दो डिप्टी सीएम भी बनाए जा सकते हैं। एक डिप्टी सीएम दलित समुदाय से होगा। इस रेस में पूर्व कैबिनेट मंत्री चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) और कांग्रेस के सीनियर विधायक राजकुमार वेरका (Rajkumar Verka) का नाम आगे चल रहा है। वहीं, दूसरे डिप्टी सीएम के रूप में पूर्व कैबिनेट मंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा का नाम आगे चल रहा है।





इधर, पंजाब के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के कुछ घंटे बाद कांग्रेस नेता अमरिंदर सिंह ने शनिवार को पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू पर तेज हमला किया और उन्हें ‘राष्ट्र विरोधी (anti national), खतरनाक तथा पूरी तरह विपत्ति करार दिया। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने यह भी कहा कि वह सिद्धू को अगले मुख्यमंत्री के रूप में या आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी के चेहरे के रूप में स्वीकार नहीं करेंगे। उन्होंने सवाल किया कि कश्मीर में रोजाना हमारे जवान शहीद हो रहे हैं तो क्या आपको लगता है कि मैं सिद्धू के नाम पर मानूंगा? कैप्टन ने कहा कि नवजोत सिंह सिद्धू गलत आदमी हैं और मैंने कांग्रेस आलाकमान को भी बता दिया था कि वह पार्टी को बर्बाद कर देंगे।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button