ताज़ा ख़बर

यूपी में कांग्रेस की शर्त: पार्टी का टिकट पाने उम्मीदवारों को देने होंगे 11 हजार, 25 तक करना होगा आवेदन

लखनऊ। उत्तरप्रदेश (Uttar Pradesh) में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव (Assembly elections) से पहले सियासी पार्टियों ने अपनी बिसात बिछानी शुरू कर दी है। इस बीच कांग्रेस (Congress) ने चुनाव लड़ने की इच्छा पाले पार्टी नेताओं के लिए कुछ अलग ही शर्त रख दी है। प्रदेश अधक्ष अजय कुमार लल्लू (State President Ajay Kumar Lallu) ने पार्टी का टिकट चाहने वाले नेताओं को जरूरी सूचना जारी करते हुए कहा है कि आगामी विधानसभा चुनाव में जिन लोगों को भी कांग्रेस का टिकट चाहिए, उन्‍हें आवेदन के साथ 11,000 रुपये जमा करने होंगे और साथ ही 25 सितंबर तक आवेदन जमा करने के लिए भी कहा गया है।

कांग्रेस की ओर से जो ज्ञापन जारी किया गया है, उसके मुताबिक यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के लिए आवेदन-पत्र जमा करने हेतु जिला मुख्यालय पर जिला/शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्षों एवं प्रदेश स्तर पर संजय शर्मा और विजय बहादुर को अधिकृत किया गया गया है। वहीं उत्तर प्रदेश कांग्रेस ने आगामी विधानसभा चुनावों की तैयारी के लिए आज से 15 दिवसीय प्रशिक्षण से पराक्रम महाअभियान। के दूसरे चरण की शुरूआत कर दी है। इस अभियान के तहत कांग्रेस 30 हजार कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित करेगी।

ऐसे तय होंगे उम्मीदवारों के नाम
कांग्रेस पार्टी ने चुनाव में टिकट देने से पहले उम्मीदवारों के लिए निर्धारित फॉर्मेट तय किया है। उम्मीदवारों को इस फॉर्म के जरिए इलेक्शन कमेटी (election committee) में आवेदन करना होगा। कांग्रेस ने रूट लेवल कमेटियां बनाई हैं जिनमें पार्टी के न्याय पंचायत और ग्राम पंचायत अध्यक्ष हैं। ये कमेटियां कैंडिडेट को लेकर रिसर्च करेंगी और एक रिपोर्ट कार्ड (Report Card) इलेक्शन कमेटी को सौपेंगी।

अंतिम फैसला लेंगी प्रियंका गांधी
इलेक्‍शन कमेटी फिर उन नामों पर विचार करेगी, जिसके बाद पार्टी की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (General Secretary Priyanka Gandhi Vadra) को लिस्‍ट सौंपी जाएगी। बताया जा रहा है कि कांग्रेस का टिकट किसे मिलेगा, इस बारे में अंतिम फैसला प्रियंका गांधी वाड्रा ही लेंगी। प्राप्‍त जानकारी के मुताबिक, टिकट के लिए आवेदकों से जो सवाल किए जा रहे हैं, उसमें राजनीतिक क्षेत्र में उनके अनुभव से लेकर कांग्रेस की नीतियों को लेकर उनकी समझ और सोच से जुड़े सवाल भी किए जा रहे हैं।





प्रियंका के पास जाएगी सिर्फ दो नामों की लिस्ट
ये कमेटियां कैंडिडेट को लेकर रिसर्च करेंगी और एक रिपोर्ट कार्ड इलेक्शन कमेटी को सौपेंगी. 10 लोगों के नाम इलेक्शन कमेटी तक भेजे जाएंगे। इलेक्शन कमेटी आठ लोगों को रिजेक्ट कर दो लोगों के नाम हाईकमान यानी प्रियंका गांधी वाड्रा को भेजेगी जिसमें से प्रियंका गांधी के यहां एक नाम तय होगा जो विधानसभा चुनाव में पार्टी का उम्मीदवार होगा।

फॉर्म में यह पूछा गया है सवाल
कांग्रेस उम्मीदवारों से जो फॉर्म भरवा रही है, उनमें पूछा गया है कि आपका पॉलिटिकल एक्सपीरियंस क्या है? आप कितने समय से कांग्रेस में काम कर रहे हैं? आपकी योग्यता क्या है? कांग्रेस की नीतियों से आप कितना परिचित हैं? आपके क्षेत्र में आपकी पहचान किस तरीके से हैं? अपराधिक इतिहास आपका है कि नहीं? इसके अलावा उम्मीदवारों को कुछ लाइन में ये भी बताना होगा कि उन्हें क्यों उम्मीदवार बनाया जाए?

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button