ताज़ा ख़बर

भाजपा, सपा और बसपा समाज को धर्म के नाम बांटने में जुटीं,इसी कारण छूट जाते वास्तविक मुद्दे: सोनभद्र में गरजीं प्रियंका

लखनऊ। उत्तरप्रदेश में छठवें चरण के मतदान के बीच कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Congress General Secretary Priyanka Gandhi) ने गुरुवार को भाजपा (BJP), सपा (SP) और बसपा (BSP) पर बड़ा हमला बोला। प्रियंका ने सोनभद्र में एक चुनाव संभा को संबोधित करते हुए तीनों दलों पर समाज को जाति एवं धर्म (caste and religion) के आधार पर बांटने का आरोप लगाते हुए कहा कि ऐसा करके ये दल जनता का ध्यान वास्तविक मुद्दों से हटाना चाहते हैं।

उन्होंने अपने भाषण के दौरान जनता से कहा कि चुनाव का समय ऐसा होता है जिसमें यह पता लगाया जाता है कि किस पार्टी को वोट दिया जाए जो अगले पांच साल तक जनता की सेवा करे। मगर BJP, SP और BSP जैसी पार्टियां समाज को जाति और धर्म के आधार पर बांटने की कोशिश में जुटी हैं। उन्होंने कहा कि इसी वजह से महंगाई, बेरोजगारी और सुविधाओं के अभाव जैसे वास्तविक मुद्दे पीछे छूट जाते हैं।

प्रियंका ने जुलाई 2019 में सोनभद्र के उभ्भा गांव में जमीन पर कब्जे को लेकर 11 आदिवासियों की हत्या की घटना का जिक्र करते हुए कहा कि कांग्रेस ने आदिवासियों को जंगल पर अधिकार दिया था लेकिन अब बुलडोजर चलाकर उन्हें उनकी ही जमीन से जबरन बेदखल किया जा रहा है। कांग्रेस महासचिव ने कहा कि सत्ता में बैठे लोगों का यह कर्तव्य है कि वे लोगों की समस्याओं का समाधान करें लेकिन उत्तर प्रदेश में ‘छुट्टा’ जानवरों की समस्या खुद सरकार की नीतियों की ही देन है।

भाजपा की मुफ्त राशन योजना पर निशाना साधते हुए प्रियंका ने कहा, आपको भाजपा की सोच को समझने की जरूरत है। वह आपको कभी रोजगार नहीं देगी। सरकार ने कृषि और छोटे उद्योगों को आगे बढ़ाने के लिए कुछ भी नहीं किया जबकि यह दोनों क्षेत्र सबसे ज्यादा रोजगार देते हैं। प्रियंका ने कांग्रेस के विभिन्न चुनावी वादों का जिक्र करते हुए कहा कि सत्ता में आने पर कांग्रेस इन सभी बातों को जमीन पर उतार कर दिखाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button