ताज़ा ख़बर

दिल्ली दरबार में आरपार की लड़ाई!

नई दिल्ली। पंजाब-राजस्थान कांग्रेस (Punjab-Rajasthan Congress) में मचे सियासी घामासान के बीच अब छत्तीसगढ़ कांग्रेस (Chhattisgarh Congress) में कलह शुरू हो गई है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) और राज्य के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव (Health Minister TS Singhdeo) के बीच नेतृत्व (Leadership) को लेकर छिड़ी जंग अब दिल्ली दरबार (Delhi Durbar) तक पहुंच गई है। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Former Congress President Rahul Gandhi) से मिलने राज्य के दोनों बड़े नेता आज दिल्ली हेडक्वार्टर पहुंच गए हैं। सियासी गलियारे से खबर यह भी आ रही है कि राहुल गांधी के साथ बैठक में नेतृत्व परिवर्तन को लेकर भी संभावना जताई जा रही है।

सीएम बघेल ने रायपुर के स्वामी विवेकानंद हवाई अड्डे से रवाना होने से पहले मीडिया कर्मियों से कहा कि वह कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल से मुलाकात करने जा रहे हैं। हालांकि, उन्होंने बैठक के विषय को लेकर कोई जानकारी नहीं दी। मुख्यमंत्री ने कहा ”बहुत दिनों बाद दिल्ली जाना हो रहा है। इससे पहले हिमाचल प्रदेश गया था वीरभद्र जी की अंत्येष्टि में सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) के प्रतिनिधि के रूप में। उस दौरान प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) से मुलाकात हुई थी। उसके बाद जाना नहीं हुआ था। अभी राहुल जी के साथ बैठक है।”

बता दें कि छत्तीसगढ़ में सरकार गठन के दौरान जो ढाई-ढाई साल के फार्मूले का पेंच फंसा था, अब वह बड़ा स्वरूप लेता दिखाई दे रहा है। दरअसल बघेल को मुख्यमंत्री बनाने के समय से ही वरिष्ठ मंत्री टीएस सिंह देव सरकार के ढाई साल पूरे होने का इंतजार कर रहे थे, जो कि अब पूरा हो गया है और अब वह सत्ता का हस्तांतरण को लेकर मुखर हो गए हैं।





सिंहदेव सत्ता के बंटवारे के फॉर्मूले का दावा कर रहे हैं, जबकि बघेल ऐसे किसी फार्मूले से इनकार कर रहे हैं। सिंहदेव इससे नाराज हैं। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के पास 90 में से 70 सीट हैं और अधिकतर विधायक बघेल से संतुष्ट हैं। बीते 17 जून को सरकार के ढाई साल पूरे होने के बाद से ही CM से नाराज विधायक नेतृत्व परिवर्तन को हवा दे रहे हैं।

बघेल ने बताया कि वह इस दौरान अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) के महासचिव केसी वेणुगोपाल (General Secretary KC Venugopal) और छत्तीसगढ़ प्रभारी पीएल पूनिया (Chhattisgarh in-charge PL Poonia) से भी मुलाकात करेंगे। उनसे पूछा गया कि क्या इस दौरान सिंह देव भी बैठक में मौजूद रहेंगे तब उन्होंने कहा कि राहुल जिसको बुलाएं। मुझे तो वहीं से सूचना मिली है।

गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल सरकार ने इस वर्ष अपना ढाई वर्ष का कार्यकाल पूरा किया है। अब अटकलें लगाई जा रही हैं कि मंगलवार को दिल्ली में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की बघेल के साथ होने वाली बैठक के दौरान मुख्यमंत्री पद के बंटवारे के फॉर्मूले पर चर्चा हो सकती है।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button