प्रमुख खबरें

क्रिकेटर सिद्धू पर भारी पड़ रही अमरिंदर की कैप्टनशिप

चंडीगढ़। पंजाब कांग्रेस (Punjab Congress) के अंदर लगातार सह-मात का खेल जारी है। प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) और कैप्टन अमरिंदर सिंह (Capt Amarinder Singh) के बीच सियासी खींचतान देखने को मिल रही है। नौबत ये आ गई है कि सिद्धू के सलाहकार खुलकर कैप्टन पर हमला बोल रहे हैं। वहीं हाईकमान (high command) द्वारा सिद्धू समर्थकों को लगी फटकार के बाद अब कैप्टन समर्थक उत्साहित हो गए हैं और उनके समर्थकों की संख्या भी तेजी से बढ़ने लगी है। इस बीच कैप्टन ने अपनी ताकत को दिखाते हुए कल शाम एक डिनर पार्टी (dinner party) का आयोजन किया, जिसमें खेल मंत्री समेत 58 विधायकों ने शिरकत की।

दरअसल, राज्य में सिद्धु गुट के चार मंत्री मुख्यमंत्री को बदले जाने की मांग कर रहे हैं। उनमें से तीन मंत्री दिन में हुई मंत्रिपरिषद की बैठक में शामिल नहीं हुए। मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू के धड़ों के बीच टकराव की पृष्ठभूमि में कैप्टन ने पार्टी विधायकों के साथ बैठक की। बता दें कि अमरिंदर सिंह की यह बैठक इसलिए भी अहम है, क्योंकि दिन में ही कांग्रेस प्रभारी हरीश रावत (Congress in-charge Harish Rawat) ने सिद्धू को सलाहकारों को हटाने की नसीहत दी थी।

चंडीगढ़ में एक कैबिनेट सहयोगी के घर रात के भोजन (डिनर) पर अपनी पार्टी कांग्रेस के करीब 58 विधायकों और आठ सांसदों से मुलाकात की। मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार रवीन ठुकराल (Media consultant Raveen Thukral) ने इसकी पुष्टि की है। राणा सोढी CM के सबसे करीबी नेताओं में से एक माने जाते हैं, इसलिए उनके आवास पर इस आयोजन को कैप्टन खेमे के शक्ति प्रदर्शन के रूप में देखा जा रहा है। दूसरी ओर, विरोधी खेमे में शामिल तीन मंत्री गुरुवार को हाईकमान से कैप्टन की शिकायत करने दिल्ली पहुंचे हैं। खेल मंत्री के घर हुई इस डिनर पार्टी ने प्रदेश के सियासी हलकों में नए चर्चाएं छेड़ दी हैं।





मंगलवार को तृप्त बाजवा के आवास पर विरोधी खेमे ने जो संख्या बल दिखाया था, उसके हिसाब से 60 विधायक कैप्टन के साथ थे लेकिन गुरुवार को राणा सोढी के डिनर पार्टी में यह संख्या बढ़कर 66 हो गई है। यानी विरोधी खेमे के लिए अब कैप्टन का मुकाबला कर पाना किसी भी स्तर पर संभव नहीं रह गया है। वहीं, हाईकमान का समर्थन और पार्टी मामलों के प्रभारी हरीश रावत ने एलान किया है कि अगला विधानसभा चुनाव कैप्टन के नेतृत्व में ही लड़ा जाएगा। इसके बाद कैप्टन खेमे में नया जोश भर गया है।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button