ताज़ा ख़बर

राहुल आज से दो दिनी दौरे पर पहुंचे J&K, माता के दर्शन के बाद कार्यकर्ताओं में भरेंगे जोश

जम्मू। कांग्रेस (Congress) के वरिष्ठ नेता और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) आर्टिकल 370 (Article 370) हटने के दो साल बाद एक महीने दूसरी बार आज दो दिवसीय दोरे जम्मू-कश्मीर (Jammu&Kashmir) पहुंच रहे हैं। राहुल गांधी दोपहर जम्मू एयरपोर्ट पर पहुंचने के बाद सीधे मां वैष्णों देवी (Maa Vaishno Devi) के दर्शन करने जाएंगे। वह पैदल ही यात्रा मार्ग से मां के भवन पहुंचेंगे और रात्रि में रुककर लाइव आरती में शामिल होंगे। वह कल सुबह जम्मू के लिए रवाना होंगे। बता दें कि राहुल गांधी ने पिछले महीने 9 अगस्त को केन्द्र शासित प्रदेश का दौरा किया था।

सूत्रों द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक पैदल ही मां वैष्णो देवी के दर्शन को जाएंगे। कल वहं जम्मू के लिए रवाना होंगे, जहां पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा उनका जोरदार स्वागत किया जाएगा। पूर्व कांग्रेस प्रमुख शुक्रवार को जम्मू में एक कार्यकर्ता सम्मेलन (worker’s conference) को संबोधित करेंगे और लंच के दौरान स्थानीय नेताओं के अलग-अलग प्रतिनिधिमंडलों से मुलाकात करेंगे। प्रदेश कांग्रेस कमेटी (PCC) के अध्यक्ष गुलाम अहमद मीर के अनुसार राहुल गांधी पूर्व मंत्रियों, विधायकों, AICC सदस्यों, पीसीसी और जिला कांग्रेस कमेटी के प्रतिनिधियों सहित विस्तारित कार्य समिति के सदस्यों के साथ भी बातचीत करेंगे।





जम्मू-कश्मीर मामलों की एआईसीसी प्रभारी रजनी पाटिल सहित अन्य नेताओं की कल बुधवार को राहुल के दौरे की तैयारियों को लेकर बैठकें हुईं। इसमें विभिन्न समितियों से तैयारियों की समीक्षा की गई। दिल्ली से आई सुरक्षा टीम ने भी आयोजन स्थल और कटड़ा का निरीक्षण किया। राहुल के दौरे से प्रदेश कांग्रेस में एकता दिखेगी। इसमें गुलाम नबी आजाद (Ghulam Nabi Azad) के खेमे और अन्य नेता एक साथ राहुल की तैयारियों में जुटे हुए हैं, जबकि इससे पहले पार्टी कार्यक्रमों से आजाद खेमा नदारद रहा है।

पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रवींद्र शर्मा ने बताया कि राहुल आज जम्मू पहुंचकर सीधे माता वैष्णो देवी की यात्रा के लिए निकल जाएंगे। अगले दिन जम्मू में पार्टी कार्यकर्ताओं, नेताओं और सीमित शिष्टमंडलों से रूबरू होंगे। इस दौरान राष्ट्रीय मुद्रीकरण योजना, अनुच्छेद 370 सहित अन्य मुद्दों पर राहुल भाजपा को घेर सकते हैं। गुलाम नबी आजाद का दस सितंबर को पहुंचना प्रस्तावित है।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button