ताज़ा ख़बर

सीडब्ल्यूसी की बैठक आज: पार्टी में कलह खत्म करने स्थाई अध्यक्ष पर हो सकता है बड़ा फैसला

नई दिल्ली। कांग्रेस (Congress) में जारी अंदरूनी कलह के बीच आज पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी (Party President Sonia Gandhi) की अध्यक्षता में को केंद्रीय कार्यसमिति (CWC) की बैठक होगी। पार्टी सूत्रों का कहना है कि आज होने वाली बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव (congress president election) का कार्यक्रम भी पेश किया जा सकता है। साथ ही यह भी कयास लगाए जा रहे हैं बैठक में नए अध्यक्ष का चुनाव भी किया जा सकता है। इन सब के बीच बैठक में लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Kheri), किसान आंदोलन (farmers movement), महंगाई और पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों (assembly elections) के साथ पार्टी के अंदरूनी चुनाव पर भी चर्चा होने की उम्मीद है।

ज्ञात हो कि पार्टी से युवा नेताओं का लगातार पलायन जारी है। जिसके कारण पार्टी के अंदर अंदरूनी कलह तेज होती जा रही है। पार्टी के वरिष्ठ नेता लगातार पार्टी को घेरते रहते हैं। साथ ही कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक बुलाने की मांग की थी। यहां तक कि कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल (Congress leader Kapil Sibal) और गुलाम नबी आजाद (Ghulam Nabi Azad) ने सोनिया गांधी को पत्र लिखकर आग्रह किया था कि कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक बुलाई जाए और पार्टी के संगठनात्मक चुनाव और आतंरिक मामलों पर चर्चा की जाए।





असंतुष्ट नेता कैप्टन अमरिंदर सिंह (Capt Amarinder Singh) को मुख्यमंत्री पद से हटाने के तरीके और नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) के प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफे को लेकर हमलावर हैं। ऐसे में कांग्रेस मुख्यालय में होने वाली बैठक में इन विषयों पर चर्चा होगी। बता दें कि कांग्रेस में स्थाई पार्टी अध्यक्ष का न होना पार्टी के लिए सबसे बड़ी परेशानी बना हुआ है। पार्टी के अंदर ही इसको लेकर विरोध के शुरू हो गया है। कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने तो यहां तक कह दिया था कि पार्टी का कोई अध्यक्ष नहीं हैं। फैसले कौन ले रहा है, मालूम नहीं है।

सोनिया गांधी हैं अंतरिम अध्यक्ष
हालफिलहाल सोनिया गांधी पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष हैं। राहुल गांधी (Rahul gandhi) के इस्तीफे के बाद उन्होंने अध्यक्ष का पदभार संभाला था, लेकिन स्थाई अध्यक्ष की मांग पार्टी ही नहीं पार्टी के बाहर भी होने लगी है। पिछले दिनों शिवसेना ने भी स्थाई अध्यक्ष को लेकर सवाल खड़े किए थे।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button