ताज़ा ख़बर

पुलिस वाले की हत्या का हिसाब किया चुकता, कश्मीर में लश्कर के दो गुर्गे ढेर

श्रीनगर। दक्षिण कश्मीर (South Kashmir) के पुलवामा जिले के अवंतीपोरा (Awantipora in Pulwama district) में सुरक्षाबलों ने जैश-ए-मोहम्मद (Jaish-e-Mohammed) के दो आतंकवादियों को मार (kill two terrorists)  गिराया है। आईजीपी कश्मीर विजय कुमार (vijay kumar) ने मंगलवार को बताया कि मारे  गए आतंकवादी पुलिस कांस्टेबल रियाज अहमद (Police Constable Riyaz Ahmed) की हत्या में शामिल था। उन्होंने बताया कि यह मुठभेड़ सोमवार देर शाम अवंतीपोरा के राजपोरा इलाके में हुई। मुठभेड़ के बाद सुरक्षाबलों ने दो दहशतगर्दों को मार गिराया। मारे गए आतंकियों के पास दो AK-47 और गोला बारूद बरामद हुए हैं।

आईजीपी विजय कुमार के अनुसार पुलिस, 55 RRऔर CRPF ने आतंकवादियों का पता लगाने के लिए पुलवामा के गुंडीपोरा गांव में सर्च आॅपरेशन चलाया था। इसी दौरान आतंकवादियों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में दोनों आतंकवादी मारे गए। मारे गए आतंकवादियों की पहचान त्राल के शाहिद राथर और शोपियां के उमर यूसुफ के रूप में हुई है।





रविवार को भी हुई थी मुठभेड़
इससे पहले रविवार की शाम को पुलवामा जिले के ही गुंडीपोरा में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई थी, जो सोमवार सुबह तक चली। सुरक्षाबलों ने यहां दो आतंकियों को ढेर किया। सुरक्षाबलों ने पहले एक आतंकी को मार गिराया। इसके बाद दूसरे आतंकी को भी मौत के घाट उतार दिया गया। दोनों जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े थे।

गुरुवार को तीन आतंकियों का हुआ था खात्मा
वहीं, पिछले गुरुवार को सुरक्षाबलों ने कुपवाड़ा में घुसपैठ की कोशिश कर रहे 3 आतंकियों को ढेर कर दिया था। तीनों आतंकी लश्कर ए तैयबा के बताए गए थे। जम्मू कश्मीर पुलिस के मुताबिक कुपवाड़ा पुलिस को जुमागुंड में कुछ आतंकियों के घुसपैठ की कोशिश की जानकारी मिली थी। इसके बाद सुरक्षाबलों ने सर्च आॅपरेशन चलाया। इस दौरान आतंकियों ने फायरिंग कर दी. जवाबी कार्रवाई में सुरक्षाबलों ने तीनों आतंकियों को ढेर कर दिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button