मध्यप्रदेश

शिवराज के आरोपों का कमलनाथ ने ऐसे दिया करारा जवाब

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा शनिवार को रतलाम व देवास की सभाओं में कांग्रेस पर लगाए गये झूठे आरोपों पर पीसीसी चीफ कमलनाथ ने पलटवार किया। उन्होंने कहा कि बड़े शर्म की बात है कि जिनकी प्रदेश में 18 वर्ष से सरकार है, वह आज भी झूठ परोसकर व झूठी घोषणाओं के दम पर निकाय चुनाव जीतना चाहते हैं। जबकि अब समय तो अपनी 18 वर्ष की सरकार का हिसाब किताब देने का है।

नाथ ने कहा कि शहरों के लिए जो उन्होंने पिछले 18 वर्षों में जो सपने दिखाए हैं, उन्हें कितना पूरा किया है, उस पर बात करना चाहिए लेकिन अभी भी वो झूठे सपने दिखाने में ही लगे हुए है। अभी भी घर-घर पानी पहुंचाने के झूठे सपने दिखा रहे हैं, सड़कों की बात कर रहे हैं, फ्लाईओवर की बात कर रहे हैं, सीवेज सिस्टम की बात कर रहे हैं, रोजगार के झूठे सपने दिखा रहे हैं।

शिवराज के कारण के प्रदेश के ऊपर ढाई लाख करोड़ का कर्ज
शिवराज सिंह मेरी सरकार पर आरोप लगा रहे हैं कि हमारी सरकार ने कोई विकास कार्य नहीं किया क्योंकि खजाना खाली था। यह सही है कि प्रदेश के खजाने को खाली भाजपा सरकार ने ही किया है, प्रदेश पर आज जो ढाई लाख करोड़ से अधिक का कर्ज है वह शिवराज सरकार के कारण ही हैं लेकिन मैंने प्रदेश के विकास के लिये कभी भी खाली खजाने को आड़े आने नहीं दिया।

मेरे द्वारा किए काम की गवाह जनता
मैंने तो इसी खाली खजाने से 15 माह में ही प्रदेश के 27 लाख किसानों का कर्ज माफ किया, सामाजिक सुरक्षा पेंशन की राशि को डबल किया, प्रदेश में 1 हजार गौशालाओं का निर्माण कार्य चालू कराया, कन्या विवाह की राशि को 28 हजार से बढ़ाकर 51 हजार किया, महाकाल मंदिर व ओंकारेश्वर मंदिर के विस्तार की योजना पर काम किया, ऐसे कई उल्लेखनीय कार्य है, जो मेरी सरकार ने मात्र 15 माह में ही किये है, जिसकी गवाह तो खुद प्रदेश की जनता है। जितने काम भाजपा की सरकार 18 वर्ष में भी नहीं कर पायी, मेरी सरकार ने उससे कई गुना काम मात्र 15 माह में ही करकर दिखाये है।

मेर कार्यकाल में कभी भी बंद नहीं हुई संबल योजना
नाथ ने शिवराज पर तंज कसते हुए कहा कि वह आज भी झूठ परोस रहे है कि मेरी सरकार ने संबल योजना बंद कर दी थी, जबकि सच्चाई यह है कि मेरे सरकार ने कभी भी संबल योजना बंद नहीं की। मेरी सरकार ने तो आपकी सरकार से ढाई गुना ज्यादा इस योजना का लाभ लोगों को दिया। हाँ मैंने इस योजना में फर्जीवाड़े को जरूर समाप्त किया, जो अपात्र भाजपा नेताओं व कार्यकर्ता के नाम इसमें शामिल थे, उनको जरूर हटाया। मेरी सरकार ने मफियाओ के खिलाफ युद्ध छेड़ा, शुद्ध के लिए युद्ध अभियान चलाया, जिसके कारण माफिया प्रदेश छोड़कर चले गये।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button