ताज़ा ख़बर

विराट कोहली ने किया टी-20 वर्ल्ड कप के बाद कप्तानी छोड़ने का ऐलान 

नई दिल्ली। एक बड़े घटनाक्रम में भारतीय धुरंधर क्रिकेट खिलाड़ी विराट कोहली (Indian Cricketer Virat Kohli) ने टीम की कप्तानी छोड़ने का ऐलान कर दिया है. वह टी-20 वर्ल्ड कप (T-20 World Cup) के बाद कप्तान पद से अलग हो जाएंगे।  इसके बाद रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को भारतीय टीम में बड़ी भूमिका दिया जाना तय है ।

कुछ समय से यह अटकल लगाई जा रही थी कि ऑस्‍ट्रेलिया (Australia) दौरे के बाद से ही भारतीय टीम में सफेद गेंद के क्रिकेट में कप्‍तानी में बदलाव की सुगबुगाहट है ।  विराट के पिता बनने के बाद से इस बात की चचाएं तेज थीं कि वनडे-टी20 में टीम में नेतृत्‍व परिवर्तन हो सकता है ।   टीम मैनेजमेंट विराट कोहली, और रोहित शर्मा से इसे लेकर लगातार चर्चाएं भी करता आ रहा था।

सूत्रों के अनुसार विराट का मानना है कि इस वक्‍त उन्‍हें अपनी बल्‍लेबाजी पर फोकस करने की जरूरत है। विराट भी चाहते हैं कि अब उन्‍हें उन चीजों पर फोकस करना चाहिए जो वो करना चाहते थे। उन्‍हें फिर से दुनिया का सर्वश्रेष्‍ठ बल्‍लेबाज बनना है।

बीसीसीआई (BCCI) सूत्रों के मुतबिक टीम मैनेजमेंट ने साल की शुरुआत से ही पहले विराट और रोहित के बीच कड़वे रिश्‍तों को खत्‍म करने की दिशा में काम किया ।   दोनों के बीच अब ऑन फिल्‍ड अच्‍छी कैमेस्‍ट्री नजर आती है ।   ऐसे में साल के अंत तक बीसीसीआई टीम इंडिया की कप्‍तानी में बदलाव पहले से ही चाह रहा था।

32 साल के विराट कोहली का अभी रिटायरमेंट का दूर-दूर तक कोई प्‍लान नहीं है ।   वो लंबे समय तक भारत के लिए खेलना चाहते हैं ।   बतौर कप्‍तान वो टीम को नई ऊंचाइ्रयों तक लेकर गए ।  विराट ने कुल 95 वनडे में कप्‍तानी की जिसमें से 65 मैचों में उन्‍हें जीत मिली ।   इसी तरह 45 टी20 अंतरराष्‍ट्रीय में 29 मुकाबले विराट ने अपनी कप्‍तानी में जीते ।   शानदार करियर होने के बावजूद भी विराट आज तक टीम को कोई आईसीसी टूर्नामेंट नहीं दिला पाए हैं। उन्‍हें इस बात का मलाल रहेगा।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button