खेल

‘नेक्स्टजेन कप’ में हिस्सा लेंगे बेंगुलुरू एफसी और केरल ब्लास्टर्स

बेनौलिम (गोवा), रिलायंस फाउंडेशन डेवलपमेंट लीग (आरएफडीएल) (Reliance Foundation Development League) (RFDL) के विजेता बेंगलुरू एफसी (Bengluru FC) और उपविजेता केरल ब्लास्टर्स (Kerala blasters) इस साल के आखिर में ब्रिटेन (Britain) में होने वाले ‘नेक्स्टजेन कप’ (Nextgen cup) में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे।
बेंगलुरू एफसी ने निर्णायक मैच में केरल ब्लास्टर्स एफसी के खिलाफ गोलरहित ड्रा खेलकर पहले आरएफडीएल का खिताब जीता।
बेंगलुरू को खिताब जीतने के लिये केरल के खिलाफ मैच में केवल ड्रा की जरूरत थी। बेंगलुरू ने लीग में 19 अंकों के साथ अपना सफर समाप्त किया और वह एकमात्र अजेय टीम रही।
केरल की टीम सात मैचों में 16 अंक लेकर दूसरे स्थान पर रही।
भारतीय कप्तान सुनील छेत्री ने देश में अगली पीढ़ी के फुटबॉलरों के लिये आवश्यक मंच तैयार करने के लिये आरएफडीएल की सराहना की।
छेत्री ने कहा, ‘‘ऐसे कई खिलाड़ी हैं, विशेषकर युवा, जिन्हें पर्याप्त मौके नहीं मिलते हैं। उनमें से कुछ को जब मौका मिलता है तो वे उसका पूरा फायदा उठाते हैं। रिलायंस फाउंडेशन डेवलपमेंट लीग सही दिशा में उठाया गया कदम है।’’

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button