विदेश

कनाडा में नस्ली घृणा में भारतीय युवक की ह्त्या 

टोरंटो ।   कनाडा के नोवा स्कोटिया प्रांत के ट्रूरो नगर (Truro town of Canada’s Nova Scotia province) में 23 वर्षीय भारतीय युवक (Indian Youth) एक अपार्टमेंट में मृत मिला। मीडिया में आई खबरों के मुताबिक, समुदाय के सदस्यों को शक है कि यह नस्ली घृणा से प्रेरित अपराध (Racially motivated hate crime) है।

सीबीसी कनाडा (CBC Canada) की खबर के मुताबिक, ट्रूरो पुलिस सेवा के डेविड मेकनील (David MacNeil) ने कहा कि शनिवार देर रात दो बजे आई एक कॉल के बाद वह अपार्टमेंट में पहुंचे जहां उन्हें एक व्यक्ति मिला जिसके शरीर पर गहरे जख्म थे।

मेकनील ने पुष्टि की कि युवक का नाम प्रभजोत सिंह खत्री (Prabhjot Singh Khatri) था जिसकी बाद में इन जानलेवा चोटों के कारण मौत हो गई। खबर में बताया गया कि पुलिस मौत के इस मामले को हत्या के मामले के तौर पर देख रही है। हत्या के संबंध में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया था लेकिन बाद में उसे छोड़ दिया गया।

उन्होंने कहा, “हमने सप्ताहंत में कई सर्च वारंट पर कार्रवाई की और हमने घटना के कुछ ही देर बाद एक संदिग्ध को गिरफ्तार भी कर लिया था। हालांकि, इस वक्त हत्या से संबंधित आरोपों के बिना उसे हिरासत से रिहा कर दिया गया है। लेकिन वह व्यक्ति अब भी हमारे शक के दायरे में है।”

मेकनील ने कहा कि वह रविवार रात पीड़ित परिवार, दोस्तों और स्थानीय भारतीय-कनाडाई समुदाय के सदस्यों से मिले और अपनी संवेदना व्यक्त की।

सिंह 2017 में पढ़ाई के लिए भारत से कनाडा आया था। ‘सीटीवी न्यूज’ की खबर में बताया गया कि सिंह के शव को भारत भेजने के प्रयासों के तहत एक कोष बनाया गया है। खबर में कहा गया कि सिंह के दोस्तों को संदेह है कि यह नस्ली घृणा से प्रेरित अपराध हो सकता है। समुदाय के सदस्यों में इस घटना को लेकर रोष है और उन्होंने खुद को असुरक्षित बताया है।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button