ताज़ा ख़बर

सारी कोशिशें नाकाम: भारत में घुसा ओमिक्रॉन, कर्नाटक में मिले दो संक्रमित मरीज

नई दिल्ली। दुनिया के कई देशों में सामने आ रहे कोरोना (Corona) के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन (omicron) दहशत मचा दी है और भारत सरकार (Indian government) की लाख कोशिशों के बाद भी इसकी एंट्री देश में हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय (Ministry of Health) के मुताबिक ओमिक्रॉन के दो मामले मिले हैं यह दोनों मामले कर्नाटक (Karnataka) में मिले हैं। जॉइंट हेल्थ सेक्रेटरी लव अग्रवाल (Joint Health Secretary Lav Agarwal) ने कहा कि जीनोम सीक्वेंसिंग (genome sequencing) के जरिए इन मरीजों में मामलों की पुष्टि हुई है। हालांकि दोनों मरीजों में मामूली लक्षण पाए गए हैं।

अग्रवाल ने कहा कि अब तक दुनिया भर के 29 देशों में 373 ओमिक्रॉन वैरिएंट (373 Omicron Variants) के मामले सामने आ चुके हैं। उन्होंने कहा कि कर्नाटक में जो दो व्यक्ति मिले हैं इनमें एक की उम्र 66 और दूसरे की 46 साल है। उनके सभी संपर्कों की पहचान कर ली गई है और उनकी निगरानी की जा रही है। वहीं विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के हवाले से स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि कोरोना का ओमिक्रॉन डेल्टा वैरिएंट (delta variant) के मुकाबले 5 गुना ज्यादा खतरनाक है और यह बाकी के मुकाबले तेजी से फैल सकता है।

बता दें कि सबसे पहले दक्षिण अफ्रीका (South Africa) में ओमिक्रॉन वैरिएंट से संक्रमित मरीज की पहचान की गई थी। इसके बाद अमेरिका (America), इजराइल (Israel), जापान (Japan) सहित 29 देशों में पहुंच चुका है। वहीं अब इस लिस्ट में भारत भी शामिल हो गया है। वहीं देश के चर्चित डॉक्टर और मेदांता अस्पताल के संस्थापक डॉ नरेश त्रेहान (Dr Naresh Trehan, founder of Medanta Hospital) ने ओमिक्रॉन वैरिएंट की गंभीरता को लेकर कहा कि कोरोना के ओमिक्रॉन वैरिएंट से संक्रमित एक व्यक्ति 18 से 20 लोगों को संक्रमित कर सकता है।

स्वास्थ्य सचिव ने कहा, ‘फिलहाल दुनिया भर में कोरोना के केसों में एक बार फिर से तेजी देखने को मिल रही है। अकेले यूरोप में बीते एक सप्ताह में दुनिया भर के 70 फीसदी केस पाए गए हैं।’ उन्होंने कहा कि 28 नवंबर को समाप्त हुए सप्ताह में यूरोप में 2.75 लाख नए कोरोना केस मिले हैं। इसके अलावा 31 हजार लोगों की मौत दर्ज की गई है। दरअसल ओमिक्रॉन वैरिएंट के इतर भी यूरोप (Europe) के देशों के अलावा रूस आदि में भी कोरोना के नए केसों में तेजी देखने को मिल रही थी।

केरल-महाराष्ट्र में सबसे अधिक मामले
लव अग्रवाल ने कहा कि देश में कोरोना के मामले लगातार कम हो रहे हैं। हालांकि दो राज्यों में अभी भी संक्रमण के आंकड़े अधिक हैं। केरल और महाराष्ट्र दो ऐसे राज्य हैं जहां 10,000 से अधिक सक्रिय मामले हैं। देश के 55 फीसदी मामले इन दो राज्यों में दर्ज किए गए हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button