ताज़ा ख़बर

ओमिक्रॉन की तेज हुई रफ्तार, 15 दिनों में 63 देशों में फैला यह वैरिएंट, भारत में अब तक कुल 38 मामले

नई दिल्ली। नवंबर के आखिरी हफ्ते में दक्षिण अफ्रीका (South Africa) में मिला कोरोना का नया वैरिएंट ओमिक्रॉन (Corona’s new variant Omicron) अब अपना पांव तेजी से फैलाता जा रहा है। अब तक कोरोना का यह वैरिएंट 63 देशों (63 countries) में फैल चुका है। वहीं सबसे बड़ी टेंशन की बात है कि ओमिक्रॉन का यह वैरिएंट भारत (India) में भी तेजी से फैलता जा रहा है। देश के अब तक छह राज्य और दो केन्द्र शासित प्रदेश (six states and two union territories) इसकी चपेट में आ चुके हैं। वहीं अब देश में ओमिक्रॉन से संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 38 हो गई है। बता दें कि देश में सबसे पहले 2 दिसंबर को कर्नाटक (Karnataka) में दो मरीज मिले थे, जिसके बाद से इस वैरिएंट से संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है।

देश में आमिक्रॉन के सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र (Maharashtra) में हैं। यहां पर अब तक कुल 18 मरीजों की पुष्टि हो चुकी है। इसके अलावा राजस्थान (Rajasthan) में (9), कर्नाटक (Karnataka) (3), गुजरात (Gujarat) (3), केरल (Kerala) (1) , आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) (1) , दिल्ली (Delhi) (2) और चंडीगढ़ (Chandigarh) में (1) है। इस बीच विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने कहा है कि कोरोना का यह नया वैरिएंट अब तक 63 देशों में पाया जा चुका है और यह डेल्टा वैरिएंट से भी तेजी से फैलेगा। हालांकि, WHOने यह भी कहा कि फिलहाल यह वैरिएंट डेल्टा (Variant Delta) से कम घातक है।

ओमिक्रॉन ने महाराष्ट्र के लोगों की चिंता एक बार फिर से बढ़ा दी है। इस नए वैरिएंट से राज्य में अब तक 18 लोग संक्रमित हो चुके हैं। हर बार की तरह इस राज्य में मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। इस टेंशन के बीच महाराष्ट्र सरकार में मंत्री असलम शेख ने कहा कि मुंबई को हाई अलर्ट पर रखा गया है। इस दौरान बाहर से आने वाले लोगों को क्वारंटीन करने के लिए कोविड सेंटर तैयार किए गए हैं। इसके साथ ही आइसोलेशन के लिए 20 होटल भी चिन्हित किए गए हैं, जहां वो रह सकते हैं।





वहीं चंडीगढ़ स्वास्थ्य विभाग ने बताया है कि इटली से 22 नवंबर को अमृतसर आये एक 20 वर्षीय युवक, जो चंडीगढ़ में अपने रिश्तेदारों से मिलने आया था, को एक दिसंबर को कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया था, जिसके बाद उसके सैंपल जीनोम सीक्वेंसिंग (genome sequencing) के लिए दिल्ली के नेशनल सेंटर फॉर डिजीस कंट्रोल (National Center for Disease Control) को भेजे गये थे। उसे मनीमाजरा सिविल अस्पताल के सांस्थानिक क्वारंटीन में भेजा गया है। इसी हरत महाराष्ट्र के नागपुर में भी रविवार को एक 40 वर्षीय नागरिक ओमिक्रॉन वैरिएंट से संक्रमित पाया गया है, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

इसी तरह कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री के. सुधाकर (Karnataka Health Minister K. Sudhakar) ने रविवार को बताया कि दक्षिण अफ्रीका से लौटे 34 वर्षीय पुरूष का परीक्षण पॉजिटिव पाया गया है। उसे आइसोलेट किया गया है और सरकारी अस्पताल में उसका उपचार किया जा रहा है। संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने वाले पांच प्राथमिक और 15 माध्यमिक लोगों का पता चला है और उनके नमूनों को परीक्षण के लिए भेजा गया है।

आंध्र प्रदेश के विजयनगरम में रविवार को ओमिक्रॉन वैरिएंट का पहला मामला सामने आया। जन स्वास्थ्य विभाग के निदेशक ने यहां एक बयान में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आयरलैंड से मुंबई एयरपोर्ट पहुंचे 34 वर्षीय विदेशी नागरिक का हवाई अड्डे पर कोरोना आरटीपीसीआर परीक्षण किया गया था और उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आयी थी जिसके बाद उन्हें यात्रा की अनुमति दी गयी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button