ताज़ा ख़बर

ओमिक्रॉन की तेज रफ्तार से टेंशन में सरकारें: स्थिति समझने पीएम मोदी कल करेंगे बड़ी बैठक

नई दिल्ली। देश में कोरोना (Corona) का नया वैरिएंट ओमिक्रॉन (New Variant Omicron) अपना तेजी से पैर से पसारने लगा है। देश के 14 राज्यों में अब तक इस वैरिएंट के 224 मरीज मिल चुके हैं। इसके सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र (Maharashtra) और दिल्ली (Delhi) में हैं। ओमिक्रॉन के बढ़ते संकट को देखते हुए केन्द्र सरकार (central government) एक्शन में आ गई है। कल जहां मंगलवार को केन्द्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण (Union Health Secretary Rajesh Bhushan) ने राज्यों को पत्र लिखकर आगाह किया है कि ओमिक्रॉन का वैरिएंट डेल्टा से तीन गुना खतरनाक है। इसे काबू करने के लिए सभी राज्यों को सख्ती बढ़ानी होगी।

वहीं अब स्वास्थ्य सचिव के पत्र के बाद अब गुरुवार को खुद पीएम मोदी (PM Modi) एक बड़ी बैठक करने वाले हैं। इस बैठक में पीएम मोदी कोरोना की स्थिति को लेकर समीक्षा करेंगे। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, ओमिक्रॉन के सबसे ज्यादा 65 मरीज महाराष्ट्र में हैं व 54 मरीज दिल्ली में मिले हैं। ओडिशा के दो व जम्मू-कश्मीर में मिले तीन संक्रमितों के साथ 14 राज्यों में ओमिक्रॉन संक्रमण फैल चुका है। अन्य राज्यों की बात करें तो तेलंगाना (20), कर्नाटक (19), राजस्थान (18), केरल (15), गुजरात (14) और उत्तर प्रदेश में (2) मामले हैं। इसके अलावा आंध्र प्रदेश में दो मामले जबकि तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल और चंडीगढ़ में एक-एक मामला है।

राज्यों को चिट्ठी के जरिए दी थी चेतावनी
इससे पहले केंद्र सरकार ने कोरोना के ओमिक्रॉन मामलों को देखते हुए राज्यों को चेतावनी जारी की थी। केंद्र ने बताया कि ओमिक्रॉन स्वरूप डेल्टा की तुलना में तीन गुना अधिक संक्रामक (Omicron form three times more infectious than Delta) है। ऐसे में इसे फैलने से रोकने के लिए राज्य वॉर रूम केंद्रों को सक्रिय करें। साथ ही जिला एवं स्थानीय स्तर पर सख्त एवं त्वरित कार्रवाई की जानी चाहिए।

नाइट कर्फ्यू और निगरानी बढ़ाने पर जोर
राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को लिखे पत्र में केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने परीक्षण और निगरानी बढ़ाने के अलावा रात में कर्फ्यू (night curfew) लगाने, बड़ी सभाओं का सख्त नियमन, शादियों और अंतिम संस्कार कार्यक्रमों में लोगों की संख्या कम करने जैसे रणनीतिक निर्णय को लागू करने की सलाह दी। पत्र में उन उपायों पर प्रकाश डाला गया है, जिन्हें देश के विभिन्न हिस्सों में Covid-19 के मामलों में वृद्धि के शुरूआती संकेतों के साथ-साथ चिंता बढ़ाने वाले स्वरूप ओमिक्रॉन का पता लगाने के लिए उठाए जाने की आवश्यकता है।





महाराष्ट्र विधानसभा के 10 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव
महाराष्ट्र में आज बुधवार से विधानसभा का शीतकालीन सत्र शुरू हो गया है। इससे पहले सभी विधायकों, विधानसभा स्टॉफ, पुलिस कर्मचारियों के साथ अन्य कर्मचारियों की जांच गई, जिसमें आठ पुलिसकर्मी और मंत्रालय के दो अन्य कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। हालांकि अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि यह सभी ओमिक्रॉन से संक्रमित हुए हैं यह या अन्य वैरिएंट से।

राहुल ने पूछा: सरकार कब शुरू करेगी बूस्टर डोज
दूसरी तरफ देश में ओमिक्रॉन संक्रमण के बढ़ते खतरे के बीच टीकाकरण की धीमी रफ्तार और बूस्टर डोज को लेकर विपक्ष की तरफ से सरकार की घेराबंदी शुरू हो गई है। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने बुधवार को ट्वीट कर कहा कि हमारी अधिकांश आबादी का अभी भी टीकाकरण नहीं हुआ है। भारत सरकार बूस्टर शॉट्स कब शुरू करेगी? बता दें कि केंद्र सरकार ने कहा था कि वह इस साल के अंत तक व्यस्क आबादी का टीकाकरण पूरा कर लेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button