ताज़ा ख़बर

वैज्ञानिकों का दावा: देश में ओमिक्रॉन फरवरी में लाएगा तीसरी लहर, हर दिन मिल सकते हैं 1.5 लाख से अधिक मरीज

नई दिल्ली। कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन (Corona’s new variant Omicron) ने एक बार फिर देश से लेकर दुनिया तक में दहशत फैला दी है। इस बीच तीसरी लहर (third wave) को लेकर वैज्ञानिकों (scientists) ने भी अनुमान लगाना शुरू कर दिया है। वैज्ञानिकों द्वारा किए गए एक शोध में खुलासा हुआ है कि भारत में नए वैरिएंट ओमिक्रॉन की वजह से फरवरी 2022 में कोरोना की तीसरी लहर (Corona’s third wave in February 2022) आ सकती है। यह अनुमान महामारी पर नजर रखने के सूत्र मॉडल (formula model) के बारे में दो वैज्ञानिकों ने लगाया है।

एक रिपोर्ट के मुताबिक आईआईटी कानपुर के मनिंद्र अग्रवाल (Manindra Agarwal of IIT Kanpur) और मॉडल के सह-संस्थापक यानी आईआईटी हैदराबाद के एम विद्यासागर (M Vidyasagar of IIT Hyderabad) ने का मानना है कि सबसे खराब स्थिति में फरवरी में दैनिक नए मामले 1.5 से 1.8 लाख के बीच हो सकते हैं। शोध करने वाले वैज्ञानिकों ने यह भी दावा किया है कि फरवरी के बाद अगले ही महीने ओमिक्रॉन के मामले घटने लगेंगे, जिससे राहत मिलेगी।

मनिंद्र अग्रवाल का मानना है, ”इस नए वैरिएंट की उत्पति दक्षिण अफ्रीका से हुई थी। यदि इसके खिलाफ कोई ठोस उपाय किए जाएं, तो नए संस्करण का प्रसार तेजी से तो होगा, लेकिन शिखर पर पहुंचने के बाद वह तेज गति से गिरना भी शुरू कर देगा। दक्षिण अफ्रीका (South Africa) में मामलों की संख्या तीन सप्ताह में चरम पर है। हालांकि यहां गिरावट भी शुरू हो चुकी है। दक्षिण अफ्रीका में कोविड के मामलों की औसत संख्या 15 दिसंबर को लगभग 23,000 के उच्च स्तर पर रही। अब 20,000 से नीचे आ गई है।

IIT के प्रोफेसरों का मानना है कि ओमिक्रॉन के मामले में भारत को चिंतित नहीं, बल्कि सावधान बने रहने की जरूरत है। हालांकि नए संस्करण के बारे में एक बात अभी भी पता नहीं है कि यह किस हद तक घातक है। उन्होंने कहा कि अगर यूके (UK) और संयुक्त राज्य अमेरिका (United States of america) के मामलों, मौतों और अस्पताल में भर्ती मरीजों के डेटा से अनुमान लगाया जाए तो फरवरी से ओमिक्रॉन का असर कम हो सकता है।





यूके और यूएस के लिए अनुमान
यूके की स्वास्थ्य सुरक्षा एजेंसी के अनुसार, देश के ओमिक्रॉन मामले की संख्या 20 दिसंबर को 45,000 को पार कर गई। उनमें से 129 अस्पताल की देखभाल में हैं और 14 मरीजों ने वायरस के कारण दम तोड़ दिया। ब्रिटेन में पहले की तरह नए सिरे से उछाल देखा जा रहा है। जबकि दैनिक नए मामलों में सप्ताह-दर-सप्ताह 61 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। वहीं, अस्पताल में भर्ती होने वालों की संख्या में 6 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। हालांकि, इसी अवधि में मरने वालों की संख्या में 5 प्रतिशत के करीब की गिरावट आई है।

देश में कहां ओमिक्रॉन के कितने केस
भारत में महाराष्ट्र (65), दिल्ली (54), तेलंगाना (24), कर्नाटक (19), राजस्थान (18), केरल (15), गुजरात (14), जम्मू (3), यूपी (2), ओडिशा (2), आंध्र प्रदेश (1), चंडीगढ़ (1), तमिलनाडु (1) और बंगाल (1) में ओमिक्रॉन के मामले मिले हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button