ताज़ा ख़बर

ओमिक्रॉन की दहशत ने फिर टाला 15 दिसंबर से शुरू होने वाली अंतरराष्ट्री उड़ानों को, डीजीसीए ने लिया फैसला

नई दिल्ली। कोरोना वायरस (corona virus) के ओमिक्रॉन वैरिएंट (Omicron Variants) का असर भारत (India) में पूर्व निर्धारित अंतरराष्ट्रीय विमान सेवाओं (international airlines) पर पड़ा है। अब 15 दिसंबर से शुरू होने वाली उड़ानों को फैसले को अब एक बार फिर टाल दिया गया है। यानी अब भारत में 15 दिसंबर से अंतरराष्ट्रीय उड़ानें नहीं हो पाएंगी। दरअसल, नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) ने कहा है कि वह इस बारे में अभी मंथन कर रहा है और जल्द ही अंतरराष्ट्रीय यात्री उड़ान सेवाओं को वापस शुरू करने पर फैसला लेगा।

डायरेक्टोरेट जनरल आफ सिविल एविएशन (DGCA)की तरफ से कहा गया है कि वो अपने पूर्व के फैसले की समीक्षा करेगा। फिलहाल 15 दिसंबर से अंतरराष्ट्रीय उड़ानें शुरू नहीं होंगी। आगे की तारीख पर हालात के मुताबिक फैसला लिया जाएगा। इससे पहले गृह मंत्रालय (home Ministry), विदेश मंत्रालय (foreign Ministry) और स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याम मंत्रालय (Ministry of Health and Family Welfare) के साथ विचार-विमर्श के बाद भारत सरकार ने 15 दिसंबर से अंतरराष्ट्रीय कमर्शियल उड़ाने (international commercial flights) शुरू करने का फैसला लिया था।

बता दें कि पिछले साल कोरोना के चलते 23 मार्च को देश में नियमित अंतरराष्ट्रीय उड़ानों का परिचालन बंद कर दिया गया था। हालांकि इसके बाद समय-समय पर कई देशों के साथ सीमित हवाई सेवा शुरू की गई थी। अब वहीं दक्षिण अफ्रीकी देशों में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन की दहशत औ? ब्रिटेन-बेल्जियम समेत कई देशों में यह वायरस पहुंच जाने के बाद भारत सरकार भी अलर्ट मोड में आ गई है।

DGCA ने कहा कि वह कोरोना वायरस के नए वैरिएंट के उभार को देखते हुए स्थिति पर करीब से नजर रख रहा है। डीजीसीए ने कहा कि वाणिज्यिक अंतरराष्ट्रीय यात्री एयरलाइन सेवाओं को फिर से शुरू करने की तारीख पर अपने फैसले पर एक बार फिर से विचार करेगा

हांगकांग और इजराइल को भी जोखिम वाले देशों में जोड़ा
स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय उन देशों की सूची में हांगकांग और इजराइल को भी जोड़ दिया है, जहां से यात्रियों को आगमन के बाद परीक्षण सहित अतिरिक्त मापदंडों का पालन करना होगा। इनमें ब्रिटेन समेत यूरोपिय देश, दक्षिण अफ्रीका, ब्राजील, बांग्लादेश, बोत्सवाना, चीन, मॉरिशस, न्यूजीलैंड, जिम्बॉम्ब्वे, सिंगापुर, हॉन्गकॉन्ग और इजराइल जैसे देश शामिल हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button