मध्यप्रदेश

ओमिक्रॉन ने बढ़ाई टेंशन: मंत्रियों से बोले शिवराज-सभी मंत्री अपने-अपने प्रभार वाले जिले में शत- प्रतिशत टीकाकरण करें सुनिश्चित

भोपाल। कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन (Corona’s new variant Omicron) की आहट से मध्यप्रदेश सरकार (Madhya Pradesh Government) अलर्ट मोड में आ गई है। तीसरी लहर (third wave) की आहट को देखते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने कैबिनेट बैठक से पहले कोरोना के नए वैरिएंट को लेकर मंत्रियों से चर्चा की। इस दौरान उन्होंने ने कहा कि प्रभारी मंत्री (Minister in charge) अपने प्रभार के जिलों तथा अपने क्षेत्र की क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटियों (Crisis Management Committees) के साथ टीम भावना से कार्य करते हुए विशेष टीकाकरण (special vaccinations) के लिए वातावरण निर्मित करना सुनिश्चित करें।

मुख्यमंत्री ने कहा कि टीकाकरण के दोनों डोज (both doses of vaccination) लगने से संक्रमण की गंभीरता कम होती है। अत: दिसंबर अंत तक प्रदेश में सभी पात्र व्यक्तियों का शत-प्रतिशत टीकाकरण (100% vaccination) सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि अगली केबिनेट मीटिंग के बाद अस्पतालों की स्थिति तथा टीकाकरण के लिए वातावरण निर्माण के उद्देश्य से संचालित की गई गतिविधियों की विस्तार से समीक्षा की जाएगी। अस्पतालों की स्थिति के संबंध में यदि कुछ सुधारात्मक उपाय करने हैं, तो उस संबंध में भी निर्णय लिया जाएगा।

सीएम ने आगे कहा है कि कोरोना वायरस की तीसरी लहर आने की संभावना है। इससे बचाव के लिए संपूर्ण प्रदेश में सजगता और सतर्कता आवश्यक है। हमें मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing) और शत-प्रतिशत टीकाकरण सुनिश्चित कर कोरोना वायरस का सामना करना है। हमारा प्रयास यह हो कि लॉकडाउन (lockdown) की स्थिति निर्मित न हो और अर्थ-व्यवस्था सामान्य रूप से चलती रहे।

कोरोना का सामना करने के लिए सभी व्यवस्थाएं चाक-चौबंद हैं, यह सुनिश्चित करने लिए सभी प्रभारी मंत्री इस हफ्ते में अपने प्रभार के जिलों और अपने क्षेत्र के चिकित्सालयों का भ्रमण सुनिश्चित करें तथा आॅक्सीजन प्लांट, आॅक्सीजन बेड, आॅक्सीजन पाइप लाइन आदि की व्यवस्था का आवश्यक रूप से परीक्षण कर लें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button