ताज़ा ख़बर

भारत में तेजी से पैर पसार रहा ओमिक्रॉन: इन राज्यों के बाद अब दिल्ली में मिला नए वैरिएंट का मरीज, अस्पताल में भर्ती

नई दिल्ली। देश में कोरोना (Corona) के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन (omicron) की दहशत बढ़ती ही जा रही है। कर्नाटक (Karnataka), गुजरात (Gujrat) और महाराष्ट्र (Maharashtra) के बाद अब पांचवा मरीज देश की राजधानी दिल्ली (country’s capital Delhi) में मिल गया है। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन (Delhi Health Minister Satyendar Jain) ने पुष्टि करते हुए बताया कि दिल्ली में ओमिक्रॉन वैरिएंट से पीड़ित पहला मरीज मिला है। जिसे LNJP अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह 37 वर्षीय व्यक्ति तंजानिया (Tanzania) से लौटा था। हालांकि संक्रमित व्यक्ति में कोई गंभीर लक्षण नहीं हैं।

वहीं दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि जो भी व्यक्ति विदेशों से आ रहे हैं उनका कोरोना टेस्ट अनिवार्य रूप से कराया जा रहा है। अभी तक अभी तक 17 पॉजिटिव मरीज LNJP अस्पताल में भर्ती हैं, 6 उनके संपर्क वाले हैं। 12 लोगों की जीनोम सिक्वेंसिंग (genome sequencing) हुई है जिसमें से 1 ओमिक्रोन का मरीज लग रहा है। फाइनल रिपोर्ट कल आएगी। हम कह सकते हैं कि यह दिल्ली में पहला ओमिक्रॉन केस है।





केन्द्र से दिल्ली में फ्लाइटों को बंद करने की मांग
दिल्ली में ओमिक्रॉन का मरीज मिलने के बाद दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने केंद्र से मांग की है कि जिन देशों में अबतक ओमिक्रॉन मरीज पाया गया है, वहां से दिल्ली के लिए फ्लाइट को बंद कर दिया जाना चाहिए। अब भारत में कोरोना के ओमिक्रॉन वैरिएंट के 5 मरीज हो चुके हैं। इनमें से दो कर्नाटक, एक गुजरात और एक महाराष्ट्र से हैं। इसके बाद अब पांचवां मरीज दिल्ली में मिला है।

बता दें कि कुछ ही दिन पहले WHO ने कोरोना के नए वैरिएंट मिलने की पुष्टि की है। इस वैरिएंट को ओमिक्रॉन नाम दिया गया है। ये वैरिएंट दक्षिण अफ्रीका में विकसित हुआ है। WHO ने इस वैरिएंट को ओमिक्रॉन नाम दिया है। डब्ल्यूएचओ ने ओमिक्रॉन को ‘वैरिएंट आफ कंसर्न (variant of concern)’ के रूप में वर्गीकृत किया है। म्यूटेंट की खोज के बाद से दर्जनों देशों ने दक्षिणी अफ्रीकी देशों पर यात्रा प्रतिबंध लगा दिए हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button