विदेश

यूके को ओमिक्रॉन ने डराया: एक ही दिन में मिले 1200 से अधिक मरीज, हाई अलर्ट पर देश

नई दिल्ली। कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन (Corona’s new variant Omicron) का खतरा दुनियाभर के देशों में बढ़ रहा है। तेजी से फैलने वाले इस कोरोना वायरस से ब्रिटेन (Britain) चिंतिंत है। इस चिंता के बीच UK में आज ओमिक्रॉन के 1200 से अधिक मरीज मिले हैं। इसके साथ ही यूके में अब नए वैरिएंट के कुल 3,137 मामले हो गए हैं। वहीं यूके सरकार (UK government) का मामना है कि दिसंबर के अंत देश में नए वैरिएंट के एक लाख से अधिक मामले आ सकते हैं। यूके स्वास्थ्य सुरक्षा एजेंसी (UKHSA) की सलाह पर यूनाइटेड किंगडम इंग्लैंड, स्कॉटलैंड, वेल्स और उत्तरी आयरलैंड के सभी हिस्सों के मुख्य चिकित्सा अधिकारियों (CMO) द्वारा अलर्ट स्तर अलर्ट स्तर तीन से बढ़ाकर चार कर दिया।

बीते दिनों एक Study में भी ये बात कही गई थी कि यूके में कोरोना के नए वैरिएंट को लेकर हालात खराब हो सकते हैं। वहीं यूके के स्वास्थ्य विभाग के सीएमओ ने कहा कि शुरूआती सबूतों से पता चलता है कि नया कोरोना वैरिएंट ओमिक्रॉन जो पहली बार दक्षिण अफ्रीका (South Africa) में पाया गया था, डेल्टा वैरिएंट (delta variant) की तुलना में तेजी से फैल रहा है, जिसमें डेल्टा वैरिएंट से संक्रमित भी पहले से अस्पताल में भर्ती चल रहे हैं।

ओमिक्रॉन : इंग्लैंड में 75 हजार मौतों की आशंका
इंग्लैंड (England) में कोरोना का नया वेरिएंट ओमिक्रॉन अप्रैल के आखिर तक 25 हजार से 75 हजार तक नागरिकों की जान ले सकता है। यह दावा लंदन स्कूल और दक्षिण अफ्रीका के स्टेलेनबॉश विश्वविद्यालय (Stellenbosch University) के साझा अध्ययन में किया गया है। शनिवार को ब्रिटेन में 600 नए मामले मिले हैं। दक्षिण अफ्रीका के बाद ओमिक्रॉन का सबसे तेज प्रसार यहीं हो रहा है। इससे बचने के लिए टीकाकरण बढ़ाने का सुझाव दिया गया है। दूसरी ओर अमेरिका के 50 में से 27 राज्यों में इसकी पुष्टि हुई है। यहां 43 मामले मिल चुके हैं, जिनमें से 34 लोग अब पूरी तरह ठीक हैं।





क्या बोल रहे विशेषज्ञ
प्रोफेसर क्रिस व्हिट्टी (England), प्रोफेसर सर माइकल मैकब्राइड (Northern Ireland), प्रोफेसर ग्रेगर स्मिथ (Scotland), डॉ. फ्रैंक एथरटन (Wales) और एनएचएस इंग्लैंड के राष्ट्रीय चिकित्सा निदेशक, प्रोफेसर स्टीफन पॉविस ने एक संयुक्त बयान में कहा कि शुरूआती प्रमाण से पता चलता है कि ओमिक्रॉन डेल्टा की तुलना में बहुत तेजी से फैल रहा है और इस पर टीका भी पूरी तरह असरकारी नहीं है। आने वाले हफ्तों में डेटा स्पष्ट हो जाएगा। नए वैरिएंट की वजह से अस्पतालों में मरीज बढ़ रहे हैं।

उन्होंने कहा कि नए वैरिएंट पर टीके का असर नहीं है, इसके लिए बूस्टर डोज जरूरी हो गया है। दोनों बूस्टर डोज (फाइजर और मॉडर्न) काफी हद तक असरकारी हैं। यूके में पांच लेवल तक कोरोना वायरस का अलर्ट जारी किया जाता है। यूके पिछले कुछ महीनों से तीसरे लेवल पर है। मई में लेवल चार पर था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button