प्रमुख खबरें

ओमिक्रॉन को काबू करने इन दस राज्यों पहुंची केन्द्र की विशेष टीम, बनाएगी यह खास रणनीति

नई दिल्ली। केंद्र सरकार (central government) ने ओमिक्रॉन (omicron) के बढ़ते खतरे के बीच कम टीकाकरण (low vaccination) वाले उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh), बिहार (Bihar), झारखंड (Jharkhand) सहित दस राज्यों में विशेष टीमें भेजी हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health Ministry) की तरफ जारी बयान में बताया गया है कि ये टीमें राज्यों के स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ बैठक कर टीकाकरण बढ़ाने, कोरोना नियमों (corona rules) को पूरी तरह से पालन कराने तथा जांच आदि तेज करने को लेकर रणनीति तैयार करेंगी।

मंत्रालय ने कहा कि जिन राज्यों में ओमिक्रॉन के नए मामले ज्यादा आ रहे हैं तथा टीकाकरण की रफ्तार धीमी बनी हुई है। इन राज्यों में केरल (Kerala), महाराष्ट्र (Maharashtra), तमिलनाडु (Tamil Nadu),पश्चिम बंगाल (West Bengal), मिजोरम (Mizoram), कर्नाटक (Karnataka), बिहार, उत्तर प्रदेश, झारखंड और पंजाब शामिल हैं। टीम राज्यों में तीन या पांच दिन रहेंगी और राज्य के स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ मिल कर काम करेंगी और हर शाम सात बजे तक केंद्र और राज्य सरकार को सार्वजनिक स्वास्थ्य गतिविधियों पर रिपोर्ट देंगे।

मंत्रालय के मुताबिक ये दल विशेष रूप से कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग (contact tracing) की निगरानी, नियंत्रण संचालन पर ध्यान देंगे, साथ ही कोविड जांच के नमूने जीनोम अनुक्रमण के लिए भेजना भी तय करेंगे। इसके अलावा कोविड प्रोटोकॉल लागू करना, अस्पताल में बैड की उपलब्धता, एंबुलेंस, वेंटिलेटर, मेडिकल आक्सीजन (medical oxygen) की उपलब्धता, लॉजिस्टिक्स और वैक्सीनेशन के लिए भी जिम्मेदार होंगे।

कुछ राज्यों में टीकाकरण की रफ्तार धीमी
बयान के अनुसार, कोविड-19 के मामले तेजी से बढ़ने और मौतें होने के मद्देनजर, जैसा विभिन्न समाचार चैनलों की खबरों में कहा गया कि राज्य सरकारों की सूचनाओं और आंतरिक समीक्षाओं में पाया गया कि कुछ राज्यों में ओमिक्रॉन के मामले सामने आए हैं। यह भी पाया गया कि इन राज्यों में टीकाकरण की रफ्तार राष्ट्रीय औसत से धीमी है। टीम का मकसद रहेगा राज्य और जिला प्रशासन के प्रयासों को मदद पहुंचाना है। ये टीम राज्यों में तीन या पांच दिन रहेंगी और राज्य के स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ मिल कर काम करेंगी।





सक्रिय मामले लगातार एक लाख से कम

  • देश में सक्रिय मामले लगातार एक लाख से कम बने हुए हैं। बीते 24 घंटे में सक्रिय मरीजों की संख्या घटकर 77,032 रह गई है। यह बीते 579 दिन में सबसे कम हैं।
  • देश में बीते 24 घंटे में 66,09,113 लोगों को टीके की डोज दी गई। देश में अब-तक वैक्सीन की 141 करोड़ से ज्यादा डोज दी जा चुकी हैं।
  • कोरोना : दिल्ली में नए मामलों में 38% बढ़ोतरी
  • कर्नाटक के कोलार स्थित मेडिकल कॉलेज में चार दिनों में 30 छात्र कोरोना संक्रमित मिले हैं।

आक्सीजन की खपत बढ़ने पर महाराष्ट्र में लगेगा लॉकडाउन
महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन से संक्रमित मरीजों की संख्या सौ के पार पहुंच गई है। वहीं, राज्य में कोरोना के मामले भी फिर से बढ़ने लगे हैं। शनिवार को एक दिन में कोरोना के 1485 नए मामले सामने आए जबकि एक दिन पहले शुक्रवार को राज्य में 1410 मामले सामने आए थे। बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने शनिवार को साफ कर दिया कि राज्य में जब मेडिकल आक्सीजन की खपत 800 मीट्रिक टन प्रतिदिन हो जाएगी तब राज्य में फिर से लॉकडाउन लगा दिया जाएगा। उधर, राज्य स्वास्थ्य विभाग के अनुसार शनिवार को ओमिक्रॉन मरीजों की संख्या बढ़कर 110 हो गई जिसमें सर्वाधिक 46 मरीज मुंबई में पाए गए हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button