ताज़ा ख़बर

भारत को ओमिक्रॉन ने डराया: विदेश से नोएडा लौटे 5 और मिले संक्रमित, देश में कुल मरीजों की संख्या हुई 61

नोएडा। भारत (India) में ओमिक्रॉन वैरिएंट (Omicron Variants) की रफ्तार तेज हो गई है। देश में मंगलवार रात तक कुल मरीजों की संख्या 56 हो गई थी। इनमें से सबसे ज्यादा मरीज महाराष्ट्र (Maharashtra) से 28 हैं। वहीं 13 मरीजों के साथ राजस्थान (Rajasthan) दूसरे नंबर पर है। इसके अलावा गुजरात (Gujrat) (4), कर्नाटक (Karnataka) (3), केरल (Kerala) (1), आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) (1) और दिल्ली (Selhi) में (6) मामले हैं। वहीं अब विदेश से नोएडा (Noida) लौटे 5 व्यक्ति भी संक्रमित मिले हैं। इनके सैंपल जीनोम सिक्वेंसिंग (genome sequencing) के लिए भेजे गए हैं. बताया जा रहा है कि दो परिवार के 5 सदस्य कोरोना संक्रमित मिले हैं। इनमें से एक परिवार इंग्लैंड और दूसरा सिंगापुर से लौटा है।

बताया जा रहा है कि विदेश से करीब 4729 यात्री अब तक नोएडा वापस आए हैं। इनमें से करीब 2600 यात्रियों को ट्रैक किया जा चुका है। जबकि 1100 ट्रैवलर हाई रिस्क कंट्री (high risk country) से आए हैं। इन पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। इसके अलावा घर घर जाकर सैंपलिंग की जा रही है। नए वैरिएंट से बढ़ रहे संक्रमण ने सरकार की भी चिंता बढ़ा दी है। वहीं केंद्र सरकार बूस्टर डोज (booster dose) पर तेजी से काम कर रही है ताकि इस खतरनाक वैरिएंट से निपटा जा सके।

मुरादाबाद में विदेश से आए 130 लोगों लापता
ओमिक्रॉन के खतरे के बीच यूपी के मुरादाबाद (Moradabad) में प्रशासन के लिए चुनौती खड़ी हो गई है। यहां विदेश से आए 130 लोगों को मुरादाबाद का स्वास्थ्य विभाग ट्रेस नहीं कर पा रहा है। मुरादाबाद के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ प्रवीण श्रीवास्तव (Moradabad Chief Medical Officer Dr Praveen Srivastava) ने बताया कि विदेशों से यात्रा कर मुरादाबाद में 519 लोग आए हैं। इनमें से 130 के आसपास ऐसे लोग हैं जिनसे हमारा संपर्क नहीं हो पाया है। कोरोना सर्विलांस अधिकारी के मुताबिक, इनमें से ज्यादातर लोगों ने अपना पता और फोन नंबर गलत लिखाया है। इनसे बात करने के लिए हम ई-मेल के जरिए संपर्क कर रहे हैं।

किस राज्य में कितने केस?
राज्य ओमिक्रॉन के केस
महाराष्ट्र 28
राजस्थान 17
दिल्ली 6
गुजरात 4
कर्नाटक 3,
केरल 1
आंध्रप्रदेश 1
चंडीगढ़ 1

77 देशों में फैला ओमिक्रॉन: डब्ल्यूएचओ
WHO के प्रमुख टेड्रोस एदोनाम गेब्रेसस ने बड़ी जानकारी देते हुए बताया कि 77 देशों में ओमिक्रॉन की आधिकारिक रूप से पुष्टि हो चुकी है। गेब्रेसस ने कहा कि ओमिक्रॉन बेहद अप्रत्याशित गति से पैर पसार रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button