ताज़ा ख़बर

भारत में ओमिक्रान की बढ़ी दहशत: केरल-महाराष्ट्र में 4-4 और तमिलनाडु में मिला एक संक्रमित, देश भर में अब तक 69 मरीज

मुंबई। भारत (India) में ओमिक्रॉन वैरिएंट (Omicron Variants) की दहशत अब बढ़ने लगी है। महाराष्ट्र (Maharashtra) में बुधवार को इस नए वैरिएंट के 4 नए मरीज मिलने के बाद अब केरल (Kerala) में भी ओमिक्रॉन के चार नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही राज्य में ओमिक्रॉन संक्रमितों की संख्या पांच हो गई है। वहीं तमिलनाडु (Tamil Nadu) में एक मरीज की पुष्टि हुई है। महाराष्ट्र में आज मिले 4 मरीजों के बाद राज्य में मरीजों की संख्या 32 हो गई है। वहीं देश भर में अब तक 69 संक्रमित हो गए हैं।

महाराष्ट्र में आज मिले मरीजों में एक महिला और 16 से 67 साल आयु वर्ग के तीन पुरुष शामिल हैं। सभी रोगी बिना लक्षण वाले हैं। वहीं ओमिक्रॉन के नए वैरिएंट को लेकर राज्यवार बात करें महाराष्ट में (32), राजस्थान (Rajasthan) (13), गुजरात (Gujrat)(4), कर्नाटक (Karnataka) (3), केरल (Kerala) (1), आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) (1) और दिल्ली (Delhi) में (6) मामले हैं। नए वैरिएंट से बढ़ रहे संक्रमण ने सरकार की भी चिंता बढ़ा दी है। वहीं केंद्र सरकार बूस्टर डोज (booster dose) पर तेजी से काम कर रही है ताकि इस खतरनाक वैरिएंट से निपटा जा सके।

महाराष्ट्र के इन जिलों में फैला ओमिक्रॉन
नेशनल इंस्टीट्यूट आफ वायरोलॉजी की रिपोर्ट के अनुसार, महाराष्ट्र में मिले 4 संक्रमितों में से 2 मरीज उस्मानाबाद, 1 मुंबई और एक बुलढाणा का है। इनमें से 3 रोगियों का टीकाकरण किया जा चुका है। वहीं, बाकी के 28 में मुंबई के 13, पिंपरी चिंचवाड़ के 10, पुणे नगर निगम के 2, कल्याण डोंबिवली, नागपुर, लातूर और वसई विरार के एक-एक मरीज शामिल हैं।

बंगाल में 15 जनवरी तक बढ़े प्रतिबंध
पश्चिम बंगाल (West Bengal) सरकार ने मौजूदा कोरोना प्रतिबंधों को 15 जनवरी तक बढ़ा दिया है। 24 दिसंबर से 1 जनवरी तक क्रिसमस और नए साल के जश्न के लिए रात 11 बजे से सुबह 5 बजे के बीच लोगों और वाहनों की आवाजाही से संबंधित प्रतिबंधों में ढील दी जाएगी।

ब्रिटेन से नोएडा लौटे पांच लोग कोरोना संक्रमित
ब्रिटेन से हाल ही में गौतमबुद्ध नगर आने वाले पांच लोगों में कोरोना संक्रमण पाया गया है। समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार इसकी पुष्टि गौतमबुद्ध नगर के सीएमओ डॉ. सुनील शर्मा ने की है। सभी संक्रमितों के सैंपल जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेज दिए गए हैं, जिससे ओमिक्रॉन संक्रमण की जांच की जा सके।

दुनिया में मचा है हड़कंप
बता दें कि पूरी दुनिया में कोरोना के नए ओमिक्रॉन वैरिएंट के बढ़ते मामलों से हड़कंप मचा हुआ है। वैज्ञानिक इस वैरिएंट के बारे में अधिक और अधिक जानकारी जुटाने की कोशिश कर रहे हैं। दक्षिण अफ्रीका और UK के डेटा के मुताबिक, ये वैरिएंट बच्चों को ज्यादा शिकार बना रहा है। ब्रिटिश एक्सपर्ट्स (British experts) के मुताबिक, आने वाले समय में हर किसी के लिए ये वैरिएंट एक बड़ी चुनौती बनने वाला है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button