ताज़ा ख़बर

दिल्ली में ओमिक्रॉन का कहर: एक साथ मिले 10 नए संक्रमित, देश में कुल मरीजों की संख्या हुई 97

नई दिल्ली। देश के कोरोना (Corona) के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन (New Variants Omicron) का खतरा दिन-प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है। देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (National Capital Delhi) में आज शुक्रवार को फिर 10 नए मामले मिल गए हैं। बता दें कि बीते दिनों दिल्ली में 85 नए संक्रमित मिले थे, जिनमें से 40 लोगों के सैंपल जीनोम सिक्वेसिंग (genome sequencing) के लिए भेजे गए थे, रिपोर्ट आने के बाद 10 लोग ओमिक्रॉन वैरिएंट से संक्रमित पाए गए हैं। दिल्ली में मरीजों की संख्या 20 पर पहुंच गई है। वहीं अब देश भर में 97 मरीज हो गए हैं।

हालांकि दिल्ली सरकार (Delhi Government) के लिए राहत की बात यह है कि मिले 20 मरीजों में से 10 मरीज स्वस्थ्य भी हो गए हैं। इस तरह देखें तो राजधानी में ओमिक्रॉन वैरिएंट के ऐक्टिव केसों की संख्या फिलहाल 10 ही है। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन (Delhi Health Minister Satyendar Jain) ने नए केसों के मिलने की जानकारी दी है। इससे पहले गुरुवार को देश भर में ओमिक्रॉन वैरिएंट के 14 केस पाए गए थे। इनमें से 5 मामले कर्नाटक मिले थे, जबकि 4-4 केस दिल्ली और तेलंगाना में पाए गए थे। 1 नया केस गुजरात में पाया गया है।





तो बचाव करना होगा बेहद मुश्किल
दिल्ली के लिए एक और राहत की बात है कि यहां पर पिछले 24 घंटे में कोरोना से एक भी मरीज की मौत नहीं हुई है। लेकिन ओमिक्रॉन के नए मरीज मिलने से चिंता बढ़ गई है। विशेषज्ञों का मानना है कि अगर संक्रमण प्रसार की रफ्तार नहीं रुकी तो आगामी समय में यहा 100 फीसदी रफ्तार के साथ बढ़ेगा। ऐसे में इससे बचाव करना बेहद मुश्किल भरा हो सकता है।

देश-विदेश में जिस तरह से ओमिक्रॉन के नए केस मिल रहे हैं ये एक बड़े खतरे की आहट की तरह है। क्योंकि यूके में एक दिन में जहां रिकॉर्ड 88376 केस मिले हैं, वही अमेरिका के राष्ट्रपति ने भी संक्रमण की भयावहता को लेकर चेतावनी दी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button