व्यापार

क़र्ज़ के मर्ज़ से छूटते ही एसबीआई ने ऐसी लगाईं छलांग

दिल्ली। इसे बेशक क़र्ज़ के मर्ज़ से छूटते ही छलांग लगाने वाला मामला कह सकते हैं। कर्ज में कमी आने से भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) (State Bank of India) (SBI) का मार्च 2022 में खत्म चौथी तिमाही में एकल शुद्ध लाभ 41 फीसदी बढ़कर 9,114 करोड़ रुपये हो गया।

एसबीआई ने शेयर बाजारों (Share Market) को बताया कि 2020-21 की जनवरी से मार्च की तिमाही में बैंक को 6,451 करोड़ रुपये का लाभ हुआ था। उसने बताया कि मार्च तिमाही में बैंक की कुल आय मामूली रूप से बढ़कर 82,613 करोड़ रुपये हो गई जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 81,327 करोड़ रुपये थी।

समेकित रूप से बैंक का शुद्ध लाभ 56 फीसदी की वृद्धि के साथ 9,549 करोड़ रुपये रहा जो पिछले वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में 6,126 करोड़ रुपये था।

परिसंपत्ति गुणवत्ता के मामले में 31 मार्च 2022 तक बैंक की सकल गैर-निष्पादित संपत्तियां (एनपीए) (NPA) कम होकर सकल अग्रिम का 3.97 फीसदी रह गईं। पिछले वर्ष की समान अवधि में यह 4.98 फीसदी थी। शुद्ध एनपीए या फंसा कर्ज कम होकर 1.02 फीसदी रह गया जो पिछले वर्ष 1.50 फीसदी था।

पूरे वित्त वर्ष 2021-22 में बैंक का एकल लाभ 55 फीसदी बढ़कर 31,676 करोड़ रुपये हो गया जो पिछले वर्ष 20,410 करोड़ रुपये था।

बैंक के निदेशक मंडल ने 31 मार्च 2022 को समाप्त हुए वित्त वर्ष के लिए 7.10 रुपये प्रति शेयर का लाभांश देने की सिफारिश की है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button