ताज़ा ख़बर

पाकिस्तान के बाद चीन ने भी NSA स्तर की बैठक में शामिल होने से किया इनकार, बताई यह वजह

नई दिल्ली। अफगानिस्तान (Afghanistan) में तालिबानी (Taliban) कब्जे के बाद से चल रही उथल-पुथल के बीच भारत (India) ने कल दस नवंबर को एनएसए स्तर की एक बड़ी बैठक (A big meeting of NSA level) बुलाई है। जिसमें कई देशों के भाग लेने की संभावना है। हालांकि इस बैठक में पाकिस्तान (Pakistan) के मना करने के बाद अब चीन (China) ने भी बैठक में शामिल होने से मना कर दिया है। बैठक में शामिल न होने का कारण बताते हुए चीन ने कहा है कि शेड्यूलिंग मुद्दे’ की वजह से हिस्सा लेने में असमर्थ है।

वहीं, सूत्रों ने कहा कि चीन ने भारत को अवगत करा दिया है कि वह अफगानिस्तान के मुद्दे पर भारत के साथ बहुपक्षीय और द्विपक्षीय रूप से बातचीत के लिए तैयार है। बता दें कि यह बैठक दिल्ली में भारतीय एनएसए अजीत डोभाल (Indian NSA Ajit Doval) की अध्यक्षता में होगी। चीन से पहले पाकिस्तान ने भी इस बैठक में शामिल होने से इनकार कर दिया था। चीन ने इस बैठक में शामिल ना होने की वजह इस मीटिंग का समय बताया है। 10 नवंबर को होने वाली इस बैठक में अलग-अलग देशों के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार हिस्सा लेंगे।





कई देशों के प्रतिनिधि होंगे शामिल
गौरतलब है कि अफगानिस्तान की हालात को लेकर हो रही मीटिंग में रूस, ईरान, चीन, पाकिस्तान समेत ताजिकिस्तान, किर्गिस्तान, कजाकिस्तान, उज्बेकिस्तान, और तुर्कमेनिस्तान के प्रतिनिधि शामिल हो रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस मीटिंग में अफगानिस्तान के कई मुद्दों को लेकर चर्चा की जाएगी। तालिबान के कब्जे से पैदा हुई चुनौतियां, ड्रग्स उत्पादन, अफगानिस्तान की धरती पर आतंकवाद और कट्टरता और क्षेत्रीय सुरक्षा जैसे तमाम मुद्दों को लेकर इस बैठक में बात की जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button