ताज़ा ख़बर

अफगानिस्तान में रह रहे 25 भारतीय आए NAI के निशाने पर, इस आंतकी गुट में शामिल होने का बढ़ा शक

नई दिल्ली। अफगानिस्तान (Afghanistan) में रह रहे 25 भारतीय अब नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (National Investigation Agency) के राडार में आ गए हैं। एजेंसी को शक है कि ये सभी भारतीय नागरिक (Indian citizens) ISIS जुड़े हो सकते हैं। एजेंसी की ओर से दावा यह भी किया जा रहा है कि इन 25 में कुछ की मौत भी हो सकती है। एनआईए के सूत्रों के मुताबिक ये सभी लोग अफगानिस्तान व पाकिस्तान (Pakistan) से जुड़े हुए इलाके नंगरहार के पास रह रहे हैं। पिछले ही दिनों NIA ने मुहसिन नाम के एक शख्स की पहचान भी की थी।

काबुल के गुरुद्वारे में हुए हमले की जांच कर रही है एनआईए
ज्ञात हो कि अफगानिस्तान 25 मार्च 2020 को काबुल के गुरुद्वारे (Gurudwaras in Kabul) में एक बड़ा आतंकी हमला (terrorist attack) किया गया था। इस आतंकी हमले में दो दर्जन से अधिक भारतीयों के मारे जाने की खबर आई थी। इस हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन आईएसकेपी (ISKP) ने ली थी। तब से इस मामले की जांच में जुटी एनआईए की अफगानिस्तान का भी दौरा कर चुकी है। NIA को शक है कि इस मामले में केरल (Kerala) का रहने वाला मुहसिन भी शामिल था। इसी की जांच के दौरान अफगानिस्तान में रह रहे कुछ और भारतीयों पर आतंकियों के साथ शामिल होने का शक हुआ।




जेल से रिहा हुए हैं कई आतंकी
दरअसल, अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद जेलों से कैदियों को रिहा कर दिया गया था। रिहा होने वालों में कई आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट खोरसान प्रोविंस (आईएसकेपी) के आतंकवादी और भारतीय भी हैं। ऐसे में जांच एजेंसी वहां के हालातों पर नजर बनाए रखे हुए है।

हमलावरों में शामिल था केरल का मुहसिन
हथियारों से लैस आतंकियों ने गुरुद्वारे में घुसकर गोलीबारी की थी। एनआईए को शक है कि इन हमलावरों में केरल का रहने वाला मुहसिन भी शामिल था। इसी के बाद से राष्ट्रीय जांच एजेंसी को अफगानिस्तान में रह रहे कुछ भारतीयों पर आतंकी संगठन से जुड़े होने का शक हुआ। एनआईए की शुरूआती जांच में ऐसे 25 भारतीय नागरिकों के नाम सामने आए हैं जो अफगानिस्तान में रह रहे हैं और इनका संबंध आतंकी संगठन से है।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button